बाजार में कई तरह के कपड़े महिलाओं के लिए उपलब्ध होते हैं। अब इंडियन और वेस्टर्न के अलावा अब तो इंडो वेस्टर्न का ट्रेंड है। यानी पारंपरिक परिधानों को मॉडर्न टच देना। लेकिन भारतीय महिलाओं का सबसे अधिक और प्रभावशाली लुक साड़ी में ही नजर आता है। ऐसे में महिलाएं दिवाली के मौके पर साड़ी कैरी कर सकती हैं। अब इस दिवाली अगर आप साड़ियों की शॉपिंग करने वाली हैं तो सबसे पहले ये जान लीजिए कि आजकल ट्रेंड में किस तरह की साड़ियां हैं। आजकल कौन सी साड़ी का फैशन चल रहा है? ताकि आप दिवाली में फैशन मामले में किसी से पीछे ना रहें और पारंपरिक होने के साथ ही एकदम ट्रेंडी लुक कैरी कर सकें। वैसे तो साड़ी के फैब्रिक से लेकर उनके डिजाइन और स्टाइल में कई वैरायटी हैं, लेकिन दिवाली के मौके पर कुछ खास साड़ियां अधिक उपयुक्त रहेंगी। अगली स्लाइड्स में देखिए इन दिनों कौन सी साड़ी है फैशन में, जिसे आप कर सकती हैं दिवाली पर कैरी।
रफल साड़ी
आज कल रफल साड़ी का फैशन है। कई अभिनेत्रियों को रफल साड़ियों में देखा जा चुका है। माधुरी से लेकर सोफी चौधरी तक रफल साड़ी में बेहद ही खूबसूरत अंदाज़ में नजर आ चुकी हैं। सफल साड़ी पारंपरिक लुक देने के साथ ग्लैमरस भी प्रदर्शित करती है जो इस फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट परिधान है। रफल साड़ी की कीमत अफोर्डेबल भी है। बाजार में रफल साड़ी की कीमत 900 रुपए से शुरू है। अगर आपका बजट 3 से 4 हजार के बीच में है तो आप एक्ट्रेस की डिजाइनर स्टाइल रफल साड़ी खरीद सकते हैं।
बनारसी या सिल्क साड़ी
अधिकतर महिलाओं की महिलाओं की पहली बनारसी साड़ी है। अभिनेत्रियां भी कई मौकों पर बनारसी साड़ी में नजर आ चुकी है। बनारसी साड़ी एक बार फिर ट्रेंड हैं। दिवाली के मौके पर बनारसी साड़ी पारंपरिक लुक देने के लिए उपयुक्त है। इस तरह की साड़ी में महिलाओं का ग्रेसफुल और रॉयल लुक आता है। भीड़भाड़ में भी जब आप बनारसी साड़ी पहन कर निकलेंगी तो हर किसी की निगाहें आप पर टिक जाएंगी। बनारसी साड़ी बाजार में 3000 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा सिल्क की साड़ियां भी महिलाओं को अधिक प्रभावशाली लुक देती हैं।
ऑर्गेंजा साड़ी
इन दिनों ऑर्गेंजा साड़ी सबसे अधिक ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा की अभिनेत्रियों तक को ओर्गेंजा साड़ी में अदाएं दिखाते देखा जा चुका है। कई अभिनेत्रियों की तो ऑर्गेंजा साड़ी पहली पसंद बन गयी है। उन्हें अकसर इस फैब्रिक की साड़ी में देखा जा चुका है। ऑर्गेंजा साड़ी में आपका लुक स्टाइलिश दिखने के साथ ही ग्लैमरस भी दिखता है। बाजार में ऑर्गेंजा साड़ी की कीमत ढेड़ हजार से शुरू हो जाती है।
सिक्विन साड़ी
साड़ी पार्टी से लेकर त्योहारों तक के लिए सिक्विन साड़ी परफेक्ट लुक देती है। अगर आप दिवाली पर सिक्विन साड़ी कैरी करती हैं तो दीपों के पर्व में एक जगमगाहट आपकी इस साड़ी से भी मिलेगी।
इन दिनों सीक्विन्स साड़ी भी सबसे अधिक ट्रेंड में हैं। बाजार में आपको सिक्विन साड़ी 2000 रुपये में मिल जाएगी।