रविवार को श्रीदेवी की मौत के बाद पूरा देश आज उनके अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में पहुंचा हुआ है। इस मौके पर ऐश्वर्या राय से लेकर रेखा तक सभी अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड की इस चांदनी को अपने सादगी भरे अंदाज में सफेद कपड़े पहनकर श्रद्धांजलि दी। आइए देखते हैं कौन क्या पहनकर बॉलीवुड की इस 'चांदनी' को अपना आखिरी नमन करने आया।
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड के तमाम दिग्गज भी अपनी 'चांदनी' को अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मुंबई पुलिस का बैंड सेलीब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंच चुका है।
सोनम कपूर
सोनम कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सुबह ही श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं। जहां पहले से ही उनका पूरा परिवार मौजूद है। धीरे-धीरे बॉलीवुड से जुड़े तमाम लोग स्पोर्ट्स क्लब पहुंच रहे हैं।
माधुरी दीक्षित
श्रीदेवी को अंतिम विदाई देने माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ पहुंची। करण जौहर, उर्वशी रौतेला, ठाकरे परिवार और सुष्मिता सेन श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए सेलीब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचे।
रेखा
श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए दिग्गज अदाकारा रेखा भी नजर आईं। खबर है कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। अंदर की जिम्मेदारियां रानी मुखर्जी संभाल रही हैं।