अजय देवगन के साथ दृश्यम में नजर आ चुकीं श्रिया सरन बड़े पर्दे पर जितनी खूबसूरत दिखती हैं, रियल लाइफ में भी उतनी ही सुंदर हैं। श्रिया सरन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और समय समय पर अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को अपना दीवाना बनाती रहती हैं। वैसे तो श्रिया सरन का लुक काफी ग्लैमरस है और उनकी बोल्ड तस्वीरें आपको देखने को मिल ही जाती है लेकिन उनका ट्रेडिशनल लुक भी कुछ कम नहीं है। श्रिया परम्परागत साड़ी और सलवार सूट में निखर के सामने आती हैं। हाल ही में उनका एक लुक सामने आया है, जिसमें उन्होंने सुर्ख लाल रंग का शरारा पहन रखा है। बनारसी साड़ी, स्टाइलिश लहंगे और सलवार सूट को भी श्रिया बखूबी कैरी करती हैं और साथ ही अपने भारतीय नारी वाले लुक से फैंस को मग्नमुग्ध कर देती हैं। अगर आप ट्रेडीशनल पहने के शौकीन हैं, लेकिन स्टाइलिश और ग्लैमरस भी दिखना चाहते हैं, तो एक्ट्रेस श्रिया सरन को फॉलो करें और जानें कि परंपरागत परिधानों में भी स्टाइलिश कैसे दिखा जाता है।
श्रिया एक इवेंट में लाल रंग का शरारा पहन कर पहुंची थी। श्रिया ने जो शरारा कैरी किया हुआ है, उसमें लाल धागे से फूलों की कढ़ाई की गई है। सूट में कट वर्क डिटेलिंग दिख रही है। कुर्ते के मैचिंग का ही शरारा और दुपट्टा पहना हुआ है। लुक को कॉम्प्लिमेंट करते हुए श्रिया ने गोल्डन और ग्रीन बड़े इयररिंग कैरी किये है। एक हाथ में घड़ी और दूसरे हाथ में गोल्डन कंडा पहन रखा है।
अगर आप लहंगा पहनना चाहते हैं तो एक बार श्रिया सरन के इस लुक पर नजर डालिए। श्रिया ने नीले रंग का काॅटन का लहंगा चोली कैरी किया है। लहंगे के साथ स्लीवलेस यू नेकलाइन की चोली और मैचिंग दुपट्टा है। उन्होने स्मोकि आई मेकअप किया है। पिंक लिपस्टिक और वेवी हेयर स्टाइल के साथ ब्लू बिंदी कैरी की हुई है।
श्रिया का ये लुक ट्रेडिशनल के साथ ही मॉडर्न टच भी दे रहा है। उन्होंने पर्पल कलर का स्लिट आउटफिट पहना हुआ हैं। पर्पल स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप श्रिया सरन के ऊपर काफी जंच रहा है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ हैं। श्रिया ने लाइट ब्राउन लिपस्टिक कैरी कर रखी है।
श्रिया की ये ड्रेस काफी सुंदर लग रही है। श्रिया सरन ने हरे रंग का जंपसूट पहन रखा है जो लाँग कुर्ते जैसा लुक दे रहा है। इसके साथ श्रिया ने हरे कलर की ही कढ़ाई वाली शार्ट जैकेट कैरी कर रखी है। किसी भी फंक्शन में इस तरह की ड्रेस लड़कियां आसानी से कैरी कर सकती हैं और इसमें उनका ट्रैडी और ट्रेडिशनल लुक खिल कर सामने आएगा।