बॉलीवुड जगत में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिनकी दमदार अदाकारी को फैंस खूब पसंद करते हैं। पर्दे पर इनकी फिल्मों को खूब प्यार दिया जाता है और फैंस इनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर इन अभिनेत्रियों की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी खासी है और इनकी तस्वीरों व वीडियो को फैंस का खूब प्यार भी मिलता है। इसके अलावा ये अभिनेत्रियां अपने फैशन सेंस को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं और इनके चाहने वाले उनकी तरह दिखने के लिए वो ड्रेस भी कैरी करते हैं, जो ये अभिनेत्रियां करती हैं। अब जैसे बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर को ही ले लीजिए, जिनके फैशन सेंस के दीवाने काफी लोग हैं। लड़कियां उनकी तरह दिखने के लिए उनकी ड्रेस को कॉपी तक करती हैं। हाल ही में उनका एक शानदार लुक सामने आया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए इस ड्रेस और इसकी कीमत के बारे में जानते हैं।
दरअसल, रिया कपूर और उनके पति करण बूलानी ने अपनी शादी के बाद एक शानदार पार्टी बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के जुहू स्थित घर पर दी। यहां कई बड़े चेहरे पहुंचे और यहां बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी पहुंची। इस दौरा खुशी के लुक ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया।
कैसी है ड्रेस?
- इस पार्टी में खुशी ने व्हाइट कलर की फ्लोरल पफ स्लीव मिडि ड्रेस कैरी की। बात इस ड्रेस की करें तो ये ड्रेस ब्रिटिश लगजरी वुमेंसवियर लेवल हाउस सीबी की है। इस ड्रेस में ब्रॉड स्कवॉयर नेकलाइन के साथ डेंटी रीबन दिया गया है।
साथ में क्या-क्या कैरी किया?
- वहीं, खुशी ने इस ड्रेस के साथ कई और चीजें कैरी की हैं, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। खुशी ने व्हाइट पॉइंटेड स्टीलेटोस, डेंटी नेकलेस, हूप्ड ईयररिंग्स, ब्रैसलेट और एक प्राडा का एक री-एडिशन 2000 मिनि शीयरलिंग बैग कैरी किया है।
इतनी है कीमत
- बात अगर इस ड्रेस की कीमत की करें, तो इसके लिए आपको 15 हजार से भी कम यानी लगभग 13 हजार 235 रुपये खर्च करने होंगे। ये ड्रेस समर वेडिंग पार्टी के लिए बिल्कुल सही है। ऐसे में आप भी इस ड्रेस को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल कर सकती हैं।