बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस और फैशन दीवा जान्हवी कपूर खूबसूरती के मामले में अपनी मां श्रीदेवी की तरह की ही हैं। जान्हवी जैसे जैसे फिल्मों में अपनी एक्टिंग को निखार रही हैं, वैसे वैसे उनके स्टाइल और फैशन सेंस में भी मैच्योरिटी देखने को मिल रही हैं। जान्हवी को अक्सर भारतीय पारंपरिक परिधानों में देखा जाता है। कभी दिवाली पार्टी में साड़ी पहन एथनिक लुक में फैंस को इंप्रेस करने वाली जान्हवी सूट और मनीष मल्होत्रा के लहंगे में भी कमाल की दिखती हैं। हाल ही में उन्हें बिकिनी लुक में भी देखा गया। लेकिन जितनी ग्लैमरस और कामुक जान्हवी साड़ी लुक में नजर आती हैं,उतना किसी अन्य परिधान में कह पाना कठिन है। जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जान्हवी कपूर ने खूबसूरत साड़ी पहनी है। साधारण और एलिगेंट फ्लोरल साड़ी में जान्हवी ग्लैमरस वाइब्स से रही हैं। चलिए देखते हैं जान्हवी कपूर के फ्लोरल साड़ी लुक की तस्वीरें।
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने फ्लोरल प्रिंटेड शियर साड़ी पहन रखी है। बी टाउन सेलेब्स के पसंदीदा लेबल रॉ मैंगो के कलेक्शन की इस साड़ी को जान्हवी ने बहुत खूबसूरती से कैरी किया है।
इस सफेद रंग की शीयर ऑर्गेंजा साड़ी पर लाल, गुलाबी और पीले रंग के गुलाब के प्रिंट दिए गए हैं। वहीं सिल्वर पट्टी बाॅर्डर से साड़ी को सजाया गया है। पारंपरिक तरीके से एक्ट्रेस ने इस फ्लोरल साड़ी को डेप किया है।
जान्हवी ने अपनी फ्लोरल साड़ी के साथ सिंपल सफेद रंग का स्लीवलेस ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज पहन रखा है। इस ब्लाउज में स्कूप्ड वाइड नेकलाइन और बैक दिया गया है, साथ ही क्रॉप्ड मिनी लेंथ में है। अभिनेत्री ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मिनिमम स्टैंडआउट ज्वेल्स का चयन किया है। ब्लू एक्सेंट्स के साथ सिल्वर झुमकी, अंगूठी और चंकी सिल्वर कंगन पहन रखे हैं।
वहीं जान्हवी ने माथे पर काली बिंदी, हल्का आई मेकअप, ग्लॉसी न्यूड लिप शेड, स्लीक आईलाइनर, मस्कारा, ब्लश्ड गाल से चेहरे पर निखार लाया है और बालों को सॉफ्ट कर्ल के साथ खुला छोड़ा हुआ है। अगर आप घर पर किसी पूजा या सादी के मौके पर पारंपरिक आउटफिट में ट्रेंडी लुक की तलाश में हैं तो जान्हवी की ये साड़ी परफेक्ट रहेगी।