काजोल अक्सर अपने ड्रेसिंग सेस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। खासतौर पर जब भी वो वेस्टर्न लुक को कैरी करती हैं तो यूजर्स को उनका अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आता है। हालांकि इस बार काजोल अपनी फिल्मी प्रमोशन में देसी लुक को चुन रही हैं। जो कि फिल्म में उनके किरदार के हिसाब से है। मां का रोल निभा रहीं काजोल हर बार अपनी साड़ियों की च्वॉइस से फैंस की तारीफ बटोर रही हैं।
काजोल की सादगीभरी साड़ियों वाले लुक 50 की उम्र में पहुंच रहीं महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं। कभी सुर्ख लाल तो कभी ब्लैक साड़ी में काजोल खूबसूरत नजर आईं। तो चलिए देखें काजोल के साड़ी कलेक्शन।