फैशन फिल्म तो देखी ही होगी। कंगना ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में फैशन फिल्म की थी। उस समय कंगना की पहचान उनके कर्ली हेयर लुक की वजह से बनी। उसके बाद उनका फैशन स्टेटमेंट चर्चा में आया। हद से ज्यादा बोल्ड लुक देने वाली कंगना जब लोगों के बीच मैक्सी ड्रेस, बॉडीकॉन और प्लंबिंग नेकलाइन वाली ड्रेस में नजर आईं तो उनके ड्रेसिंग सेंस के लोग कायल हो गए। उन्होंने अपने अलग फैशन स्टाइल से खुद की पहचान बनाई। साल बीते तो कंगना के लुक में बदलाव आया। वेस्टर्न ड्रेस के अलावा कंगना ने अपना ट्रेडिशनल अवतार लोगों को दिखाया। कंगना के लुक में बदलाव आया लेकिन फैंस के मन में उनके फैशन सेंस को लेकर कभी संदेह नहीं रहा। फैंस ने उनके हर लुक को कॉम्पलिमेंट दिया। कभी कंगना विदेश की सड़कों पर मैक्सी ड्रेस और बिकनी के साथ कोट पहनकर घूमती दिखीं तो कभी कंगना फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान रेड कारपेट पर साड़ी पहन कर पहुंचीं। चलिए देखते हैं कंगना रनौत के हद से ज्यादा ग्लैमरस लुक से लेकर ट्रेडीशनल लुक तक की दस तस्वीरें।
कंगना को कई बार रेट्रो लुक में देखा जा चुका है। उनका ये लुक भी कुछ वैसा ही जान पड़ता है। कंगना ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी है, जिसपर उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है। वहीं रेड लिपस्टिक अप्लाई की है। इस ड्रेस के साथ कंगना ने हाई हील्स पहन रखे हैं। कंगना का ये वेस्टर्न लुक बेहद ग्लैमरस है।
कंगना का कान्स फेस्टिवल के दौरान का लुक बेहद बोल्ड रहा। ये तस्वीर भी उसी समय की है। कंगना ने ब्राउन रंग की बिकनी के साथ स्किन कलर का कोट कैरी किया है। हद से ज्यादा बोल्ड इस लुक में कंगना ने अपने कोट के बटन खोल रखे हैं। इसके साथ उनका हेयर स्टाइल भी बहुत ही जबरदस्त लग रहा है।
कंगना रीवीलिंग कपड़ों में असहज महसूस नहीं करती, ये बात उनके कुछ लुक को देख कर साफ पता चलता है। कई मौकों पर उन्होंने ऐसी ड्रेस कैरी की, जिसे अभिनेत्रियां पहनने से पहले सोचें। अब इस लुक में ही देख लीजिए कंगना ने ब्लैक और गोल्डन कलर का टाइट वन पीस कैरी किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक बूट्स पहने हैं। वहीं डार्क मेकअप और सिंपल पोनी टेल बनाई हुई है।
अगर हम ये कहें कि कंगना हर तरह के ऑउटफिट को पूरे आत्मविश्वास से कैरी कर सकती हैं, तो ये गलत नहीं होगा। कंगना अपने लुक के साथ प्रयोग करती रहती हैं। इस तस्वीर के आने के बाद कंगना के कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ़ हुई थीं। उन्होंने ट्रांसपेरेंट वाइट ब्रालेट टॉप पहना हुआ है, जिसमें डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन की वजह से उनका लुक और अधिक बोल्ड हो गया। इस टॉप में कंगना का कर्वी फिगर भी दिख रहा है। उन्होंने इसके साथ हाई-वेस्ट पैंट्स पेयर की है।