करीना कपूर पति सैफ अली खान संग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची। सऊदी अरब में हो रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला। करीना कपूर, सैफ अली खान के साथ ही शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, काजोल भी इस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे। 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल से अपने गॉर्जियस लुक की तस्वीरें करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमे वो काफी हसीन दिख रही हैं।
दूसरी बार हो रहे इस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची करीना कपूर ने आसमानी रंग के सैटिन गाउन को चुना था। जिसमे उनका लुक किसी प्रिसेंज से कम नहीं दिख रहा था। वहीं पति सैफ के साथ बांहों में बांहे डाले करीना कपूर शाही अंदाज में पोज देते दिखीं।
फिल्म फेस्टिवल में पहुंची करीना कपूर ने आसमानी रंग के लांग सैटिन ड्रेस को चुना था। जिसकी टर्टल नेक डिजाइन और उस पर की गई कट आउट डिटेलिंग इसे खास बना रही थी। वहीं फ्लोई और पफी स्लीव के साथ ए लाइन डिजाइन की स्कर्ट इस ड्रेस में चार चांद लगा रही थी। वहीं इस प्रिसेंज वाइब वाली ड्रेस को करीना ने हाई स्लीक पोनीटेल के साथ स्टाइल किया था। वहीं साथ में पोज दे रहे सैफ अली खान ने सफेद कुर्ते को खास मौके के लिए चुना था। जिसके साथ सफेद फॉर्मल ट्राउजर को मैच किया गया था।
बात करें करीना कपूर के मेकअप की तो न्यूड आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा के डबल कोट के साथ आंखों को खूबसूरत बनाया गया था। वहीं न्यूड शेड लिपस्टिक और कॉन्टूर चिक्स परफेक्ट दिख रहे थे। यहीं नहीं करीना कपूर का दूसरा लुक भी बेहद क्लासी दिखा। जिसमे वो साड़ी पहनकर रेडी हुईं।
करीना कपूर ने फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी को चुना। जो कि डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से ली गई थी। सितारों और धागों के की गई महीन एंब्रायडरी वाली इस झीनी सी साड़ी के साथ करीना ने फुल स्लीव और जूल नेकलाइन के ब्लाउज को मैच किया है। जिस पर हैवी एंब्रायडरी वर्क किया गया है। इस शाही लुक को करीना ने अपनी ज्वैलरी से और भी ज्यादा खास बना दिया है। जिसमे गोल्डन कुंदन की ईयररिंग्स के साथ रूबी की स्टेटमेंटरिंग शामिल है।