माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक्सप्रेशन और डांस क्वीव हैं। इंडस्ट्री में नई और युवा अभिनेत्रियां आती रहती हैं लेकिन माधुरी दीक्षित हमेशा से ही सभी के लिए एक मिसाल हैं। बात चाहे उनके अभिनय की हो या फिर डांस मूव की, माधुरी हमेशा अपने हुनर से कमाल करती हैं। वैसे माधुरी अपने फैशन और पारंपरिक लुक के लिए जानी जाती हैं। माधुरी का ट्रेडिशनल लुक हर आम महिला को स्टाइलिश और किसी अभिनेत्री जैसे दिखने की प्रेरणा देता है। अपने साड़ी कैरी करने के अंदाज से माधुरी हर किसी को इंप्रेस करती हैं। उनका फैशन सेंस तो कमाल का है ही, उनका स्टाइल और ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच देने का एटीट्यूड भी कमाल का है। माधुरी जिस तरीके से साड़ी या अन्य किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट को कैरी करती है, वह तारीफ के काबिल है। माधुरी दीक्षित के पास खूबसूरत साड़ी कलेक्शन है। चलिए देखते हैं माधुरी के वार्डरोब में शामिल साड़ियों की तस्वीरें।
माधुरी दीक्षित ने वाइन फ्लोरल साड़ी कैरी कर रखी है। जाॅर्जट की इस फ्लोरल साड़ी में स्वारोवस्की के जटील वर्क से सजाया गया है। माधुरी ने काले रंग के सीक्विन एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज को पेयर किया है।
माधुरी ने पिंक कलर की सिल्क साड़ी कैरी की है, जिसमें उनका लुक काफी राॅयल और क्लासी लग रहा है। वेडिंग सीजन के लिए माधुरी की ये साड़ी और लुक एकदम परफेक्ट हैं। गोल्डन ब्रोकेड वर्क और बूटी एम्ब्रॉयडरी से साड़ी सजी है। माधुरी ने मैचिंग गोल्डन ब्रोकेड वर्क वाले ब्लाउज को पेयर किया है।
यहां माधुरी ने काले रंग की साड़ी पहनी है। शीयर लुकिंग फैब्रिक से तैयार इस साड़ी में माधुरी दीक्षित कमाल लग रही हैं। माधुरी की साड़ी बेहद खूबसूरती से तैयार की गई है। साड़ी नेट के जैसी है, जिसमें स्पार्कली-शाइनी और शिमरी इफेक्ट क्रिएट किए गए हैं।
ऑर्गेंजा साड़ी ट्रेंड में हैं। माधुरी ने भी ट्रेंड को अपनाते हुए नीले रंग की फ्लोरल साड़ी पहनी है। माधुरी मे फ्लोरल एम्ब्रायडरी से सजी सिल्क ऑर्गेजा फैब्रिक की साड़ी को कैरी कर रखा है।