बाॅलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। इनमें से एक मलाइका अरोड़ा है। अपनी उम्र से हटकर मलाइका का लुक और फिगर दोनों ही उन्हें हमेशा फिट और फैशनेबल दिखाता है। मलाइका की बॉडी जितनी फिट है, उनका स्टाइल उतना ही अप टू डेट है। जिम वियर हो, या वेस्टर्न ड्रेस व गाउन हो, मलाइका के ट्रेंडी लुक पर हर किसी की नजर रहती है। मलाइका का फैशन सेंस उनके स्टाइल को बढ़ाता तो है ही साथ ही उनकी उम्र का पता तक नहीं चलने देता। मलाइका का हर लुक फैंस को इंप्रेस करता है। मलाइका अरोड़ा गाउन या ड्रेसेज को कैरी करते कमाल का लुक और एटीट्यूड देतीं हैं। अगर वेस्टर्न आउटफिट कलेक्शन शानदार है। शिमर ड्रेस से लेकर पैंट सूट तक कई मौकों पर मलाइका को अपने फिगर और खूबसूरत बाॅडी को फ्लाॅन्ट करते देखा गया। मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम से ली गईं उनकी बोल्ड लुक की तस्वीरों का कलेक्शन यहां दिया जा रहा है। अगली स्लाइड्स में देखिए मलाइका अरोड़ा के सुपर बोल्ड लुक की 10 तस्वीरें।