मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड लुक्स की वजह से सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से मलाइका अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिख रही थीं। कैजुअल आउटिंग और एयरपोर्ट पर मलाइका अधिकतर कंफर्टेबल कपड़ों में दिखीं तो वहीं पार्टी में भी मलाइका ने बोल्ड नेकलाइन वाले कपड़ों को चुना, जिसकी डिजाइन इसे खास बना रही थी। इन दिनों अपने शो को लेकर चर्चा में बनीं मलाइका का लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है। जो उनके शो के प्रमोशन के लिए शूट हुआ है।
इस वीडियो को सेलिब्रेटी स्टाइलिस्ट ने सोशल मीडिया पर शेय किया है। इस वीडियो में मलाइका अपने बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं संग पोज दे रही हैं। वहीं मिस अरोड़ा के कपड़े भी काफी बोल्ड है। ब्लैक कलर की डीप नेकलाइन वाली ब्रा संग मलाइका ने लांग ब्लैक ब्लेजर को मैच किया है। हालांकि इस पूरे लुक की जान है मिरर वर्क वाली स्कर्ट, जो कि बिल्कुल पारदर्शी है।
मलाइका ने ब्लैक बॉडीसूट के साथ आर-पार दिखने वाली सिल्वर कलर की मिनी स्कर्ट को पहना है। जिसके साथ ब्लैक प्वाइंटेड हाई हील्स मैच की गई है। मलाइका ने इतने बोल्ड लुक को डायमंड चोकर नेकपीस के साथ पेयर किया है। वहीं पिंक ब्लश चिक्स और पिंक शेड की लिपस्टिक के साथ मलाइका के ब्लो ड्राई हेयर काफी खूबसूरत दिख रहे हैं। मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है 'लो इनको भी उर्फी का डिजाइन पसंद आया है और उर्फी को लोग बिना वजह बदनाम करते हैं।' वहीं एक और यूजर ने लिखा है सब उर्फी को कॉपी कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उर्फी जावेद पब्लिक में सफेद रंग की जालीदार स्कर्ट पहने आई थीं। जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे थे।