नोरा फतेही अपने डांस के साथ ही लुक्स से भी हर किसी को अपना फैन बना रही हैं। एयरपोर्ट से लेकर कैजुअल आउटिंग के लिए जहां उनका स्टाइलिश लुक हर किसी की निगाह में चढ़ जाता है। वहीं जब वो फोटोशूट करवाती हैं तो गजब ही ढाती हैं। हर बार की तरह इस बार भी नोरा ने अपने बोल्ड और कातिलाना अंदाज से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
दरअसल, नोरा का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है। जिसमे वो थाई हाई स्लिट लहंगे को पहने दिख रही हैं। फैशन डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला के लिए म्यूज बनीं नोरा ने सफेद और ऑरेंज शेड का लहंगा कैरी किया है। जिस पर शानदार सिल्वर कलर का वर्क किया गया है। वहीं एस्मेट्रिक डिजाइन में कई सारे रंगो का इस्तेमाल भी है।
नोरा ने इस खूबसूरत लहंगे को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहना है। जिसकी डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन इसे बोल्ड बनाने के लिए काफी दिख रही है। दूसरी तरफ सिल्वर हैवी नेकपीस नोरा को पूरा रॉयल लुक दे रहा है।
साइड पार्टीशन हेयर को लाइट वेवी कर्ल किया गया है। जिसके साथ ही ब्राउऩ शेड का लिपकलर नोरा को हटके लुक दे रहा है। वहीं नोरा ने इस फोटोशूट के लिए लेटकर पोज दिया है। बता दें कि नोरा का नया गाना रिलीज हुआ है। जिसमे वो सिंगर गुरू रंधावा के साथ नजर आ रही हैं।
बता दें कि नोरा अबु जानी संदीप खोसला के लिए पहले भी म्यूज बन चुकी हैं। जिसमे उनका लुक हर बार रॉयल होने के साथ ही काफी ज्यादा सेसी भी होता है। वहीं नोरा इन फोटोशूट में कमाल की खूबसूरत नजर आती हैं। बता दें कि अभी हाल ही में नोरा अपने गाने को प्रमोट करने कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची थीं। जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो में नोरा सबसे साथ जमकर मस्ती करती दिख रही हैं।