शहनाज गिल इन दिनों अपने एक से बढ़कर एक लुक के कारण इंटरनेट पर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले पीले रंग के लहंगे में नजर आ चुकी शहनाज ने इस बार सिक्विन साड़ी में दिखीं। उनके नए लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। शहनाज गिल ने अपने लेटेस्ट साड़ी लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही 11 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स ने पसंद की है। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में शहनाज गिल शामिल होने वाली हैं। इस मौके पर फैंस उनके इस लुक को देख पाएंगे। ध्यान दें कि शहनाज बिगबाॅस की प्रतिभागी रह चुकी हैं और उस सीजन की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट रही थीं। एक बार फिर बिग बॉस के मंच पर शहनाज गिल नजर आएंगी। तस्वीरों में आप शहनाज गिल के लेटेस्ट साड़ी लुक की तस्वीरे देख सकते हैं। अगली स्लाइड्स में शहनाज गिल की लेटेस्ट तस्वीरें देखिए।
तस्वीरों में देख सकते हैं कि शहनाज गिल ने ब्लश पिंक कलर की साड़ी पहन रखी है। पिंक सिक्विन साड़ी में अलग पैटर्न की कढ़ाई से सिमरी लुक दे दिया गया। उनकी साड़ी में भारी सिक्विन बॉर्डर पट्टी और पल्लू दिया गया है। शहनाज ने ट्रेडिशनल ड्रेपिंग स्टाइल पल्लू को कंधों पर लिया हुआ है, जिसकी लेंथ जमीन को छू रही है।
इस खूबसूरत साड़ी पर शहनाज ने मैचिंग ब्लश पिंक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है। चमकदार ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई है। उल्टे हेम के साथ ही ब्लाउज के बैक पर क्रिस-क्रॉस पट्टियां दी गई हैं।
शहनाज ने अपने लुक को पूरा करने के लिए डायमंड नेकलेस, मैचिंग टियर-ड्रॉप इयररिंग्स और रिंग को एक्सेसरीज में शामिल किया है। वहीं ग्लैम लुक के लिए शिमर पिंक आई शैडो, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश गाल, ग्लासी न्यूड पिंक लिप शेड और मस्कारा अप्लाई किया है। साथ ही साइड-पार्टेड खुले बाल रखे हैं।
शहनाज गिल के इस झिलमिलाते सिक्विन साड़ी लुक की तस्वीरे देख कर फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई। उनके तस्वीरे को देख जितना शहनाज की खूबसूरती की तारीफ हो रही है, उतना ही फैंस सिद्धार्थ को भी याद कर रहे। लोग एक बार फिर बिगबाॅस के मंच पर शहनाज और सिद्धार्थ को साथ देखना चाहते हैं, हालांकि शहनाज भी बिगबाॅस पर सिद्धार्थ की यादों को दर्शकों से सामने ताजा करेंगी।