श्वेता तिवारी उम्र के साथ ही बेहद खूबसूरत होती जा रही हैं। दो बच्चों की मां होने के बावजूद उनका लुक्स नई एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ देता है। वहीं श्वेता भी इऩ दिनों अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिख रही हैं। जबसे उन्होंने अपनी फिगर को स्लिम किया है वो और भी ज्यादा गॉर्जियस हो गई हैं। जहां बोल्ड ड्रेसेज फैंस की धड़कनें बढ़ा देता है। तो वहीं दूसरी तरफ साड़ी पहन वो सीधी-सादी बहू बनें नजर आती हैं। इस बार भी लाल साड़ी में उनका लुक गजब का खूबसूरत नजर आ रहा है।
इंस्टाग्राम पर श्वेता ने बेटे रेयांश के साथ तस्वीर साझा की है। जिसके कैप्शन में लिखा है वेडिंग का सीजन है। श्वेता शादी के फंक्शन के लिए रेडी हैं। वहीं उनका बेटा भी इस तस्वीर में काफी क्यूट दिख रहा है। श्वेता ने शादी के फंक्शन के लिए लाल रंग की साड़ी का चुनाव किया है।
डिजाइनर गोपी वैद्य के कलेक्शन से ली गई इस साड़ी में डार्क कलर के प्रिंट थे। वहीं साड़ी की हेमलाइन पर रफल जोड़ा गया था। इस रफल पर गोल्डन कलर की लाईंस बनी थी। वहीं साथ में गोटा वर्क भी इसमे ऐड किया गया था। जबकि श्वेता ने इस सिंपल सी अट्रैक्टिव ऑर्गेंजा सिल्क की साड़ी के साथ हॉल्टर नेक लाइन का ब्लाउज चुना था। जिसकी बोल्ड नेकडिजाइन ग्लैमरस लग रही थी।
वहीं इस ब्लाउज पर बारीक हैंड वर्क किया गया था। जबकि स्लीवलेस ब्लाउज पूरे लुक को ग्लैमरस बना रहा था। श्वेता ने इस साड़ी को पोल्की एंड पर्ल डिजाइन के नेकलेस के साथ मैच किया था। जिस पर हरे रंग के कुंदन लटक रहे थे। वहीं मैट बेस और आंखों पर मिनमम मेकअप नजर आ रहा है।
श्वेता ने इस पूरे लुक को मिनमम मेकअप और ब्राइट रेड कलर की साड़ी के साथ कॉम्पलिमेंट किया है। वहीं बात करें इस साड़ी की कीमत की तो गोपी वैद्य के कलेक्शन से ली गई इस साड़ी की कीमत है करीब 38,500 रुपये। जो किसी भी आम इंसान के लिए काफी ज्यादा होंगे।