श्वेता तिवारी इन दिनों लगातार अपने गॉर्जियस लुक से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट में वो ग्लैमर का ऐसा तड़का लगा रही हैं कि हर किसी की निगाहें उन पर ही अटक जाएं। एक के बाद एक लगातार वो इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा कर रही हैं। जिसमे वो बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं। साड़ी के बाद अब वो लहंगे के साथ अदाएं दिखाती दिखीं।
दरअसल. श्वेता तिवारी ने इस बार सोशल मीडिया पर लहंगा पहने फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं। न्यूड शेड या बीज कलर के लहंगे में तैयार श्वेता गजब की आकर्षक नजर आ रही हैं। घेरदार न्यूड शेड के इस लहंगे पर गोल्डन कलर की जरी का वर्क किया गया है। जो कि काफी लाइटवेट है। हालांकि इस लहंगे के साथ मैच ब्लाउज हैवी वर्क वाला है।
श्वेता ने घेरदार इस ए लाइन लहंगे के साथ हैवी वर्क वाले ब्लाउज को मैच किया है। जिसकी डीप राउंड नेकलाइन इसे काफी बोल्ड बना रही है। वहीं बैक पर भी डीप नेकलाइन है। इस छोटे से ब्लाउज में श्वेता अपने टोंड ऐब्स भी फ्लांट कर रही हैं। बात करें इसकी चुनरी की तो वो नेट फैब्रिक की काफी हल्की-फुल्की है। जिसे उन्होंने हाथों पर ले रखा है।
बात करें मेकअप की तो श्वेता ने इस न्यूड शेड के लहंके के साथ ड्यूई बेस मेकअप चुना है। जो इन्हें सेसी लुक दे रहा है। कोहल ब्राउन आईज के साथ पिंक शेड की लिपस्टिक मैच की गई है। वहीं वेवी कर्ली हेयरस्टाइल में श्वेता का लुक लाजवाब लग रहा है।
श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं बेटी पलक तिवारी ने अपनी मां को कमेंट में स्टाइल ऑइकन और ब्यूटी क्वीन कहा है। बता दें कि श्वेता आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आईं थीं।