त्योहार का सीजन है। दिवाली के बाद छठ है। लड़कियां इस मौके पर सज संवर कर त्योहार मनाती हैं। त्योहार में महिलाएं ज्यादातर एथनिक कपड़े कैरी करती हैं। पारंपरिक कपड़ों में उनका लुक आकर्षक और मौके के अनुरूप होता है। इसके साथ ही शादी सीजन भी शुरू हो गया है। शादियों में भी लड़कियां परफेक्ट लुक के लिए पारंपरिक आउटफिट का चयन करती हैं। ऐसे में आपकी ये पता होना चाहिए कि एथनिक ड्रेस में परफेक्ट दिखने के लिए क्या जरूरी होता है। जैसे आपके कपड़ों के मुताबिक मेकअप, हेयर स्टाइल होना चाहिए। वैसे ही आपको एथनिक ड्रेस के साथ कुछ एक्सेसरीज भी कैरी करनी चाहिए। इनके बिना आपका ट्रेडिशनल लुक अधूरा है। अपने लुक को स्टाइलिश और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पांच एक्सेसरीज को अपने वाॅडरोब के साथ मिक्स करें। आज हम आपको बता रहे हैं कि एथनिक वियर लुक को स्टाइल करने के लिए पांच जरूरी एक्सेसरीज के बारे में।
इयररिंग्स
सूट हो या शरारा, साड़ी से लहंगा तक हर एथनिक ऑउटफिट के साथ आप मैचिंग ईयररिंग्स आए अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। आज कल झुमका ईयररिंग्स ट्रेंड में हैं। बिना किसी नेकपीस के भी आप केवल झुमके कैरी कर सकती हैं।
मांगटीका
वेडिंग सीजन हो या फेस्टिवल आपके लहंगा लुक को खूबसूरत मांगटीका पूरा करने और महफिल में सबसे अलग लुक देने में मदद करता है। बाजार में कई स्टाइल के मांग टीका उपलब्ध हैं।
हेयर पिंस या हेयर बैंड
छोटे बालों वाली लड़कियां हों या लंबे घने बालों पर कोई हेयर स्टाइल बनानी हो, सभी पर हेयर पिंस और क्लिप्स अच्छी लगती हैं। आपके एथनिक लुक और बालों के स्टाइल के मुताबिक बाजार में कई तरह की हेयर पिंस मौजूद हैं, जिनसे आप खुद के लुक को अधिक खूबसूरत बना सकती हैं। बालों को ओपर रखने पर भी साइट हेयर पिंस को इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं बन के साथ जुड़ा पिन लगाएं।
रिंग्स
ज्यादातर महिलाएं अपने हाथों में फिंगर रिग कैरी करती हैं। रिंग्स महिलाओं के हाथों पर जितनी जंचती है,उतनी ही उनके लुक को कंप्लीट भी करती हैं। आज कल ट्रेंड में बड़ी बड़ी पर्ल और स्टोन रिंग्स का फैशन है। एथनिक लुक के साथ आप अंगूठी को जरूर कैरी करें।