दो-तीन दिन से तापमान में आई कमी और कोहरा अगले सप्ताह से और ज्यादा हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 20 दिसंबर के बाद न सिर्फ शीत लहर चलेगी बल्कि लगातार कई दिन कोल्ड डे भी होगा। जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। इसका असर जल्द ही मैदान में भी दिखना शुरू हो जाएगा। इससे शीतलहर के अलावा कोल्ड डे की भी संभावना बन रही है।
गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय का कहना है कि दिसंबर के बचे दिनों में कम से कम दो से तीन दिन शीतलहर चलेगी तो चार से पांच दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 से 8 डिग्री कम रहेगा। यानी चार से पांच दिन कोल्ड डे रहने की संभावना है। 20 दिसंबर के बाद यह बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा जनवरी के शुरुआती सप्ताह में भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। शुरुआती सप्ताह में चार से पांच दिन शीतलहर के अलावा 10 से 12 दिन तक कोल्ड डे हो सकता है।
कैलाश पांडेय ने बताया कि दिसंबर के बचे हुए दिनों के अलावा जनवरी में भी कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है। दिसंबर में जहां 12 से 13 दिन कोहरा होगा। इसमें 7 से 8 दिन घना कोहरा होगा। इसके अलावा जनवरी के महीने में 20 से 23 दिन तक कोहरा रहने की संभावना है। कुल मिलाकर अभी से लेकर जनवरी तक तकरीबन 30 से 32 दिन तक कोहरे वाले हो सकते हैं।
क्या होते हैं कोल्ड डे और कोल्ड वेव
मैदानी इलाकों में जब दिन का तापमान 16 डिग्री से कम हो जाता है तो इसे कोल्ड डे कहा जाता है। वहीं जब 10 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही न्यूनतम तापमान चार डिग्री के आसपास हो जाता है और दिन का तापमान औसत तापमान से लगभग 6.5 डिग्री कम होता है तब इसे शीतलहर यानी कोल्ड वेव कहा जाता है।
कोहरे का वर्गीकरण
कोहरा दृश्यता
घना 200 मीटर से कम
मध्यम 201-500 मीटर
हल्का 500-1000 मीटर