प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंच गए हैं, यहां उन्होंने जिले को 10 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी। इसमें न सिर्फ खाद कारखाना बल्कि एम्स भी शामिल है। प्रधानमंत्री की इन सौगातों के बाद गोरखपुर में वायरस जनित बीमारियों की विश्व स्तरीय जांच के लिए नमूने अब बाहर नहीं भेजने पड़ेंगे। इनकी जांच यहीं हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खाद कारखाना और एम्स के साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बने रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) के अत्याधुनिक नौ लैब का शुभारंभ भी किए।
'वृंदावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे, राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे राधे' भजन के साथ पूरा सभा स्थल गुंजामय है। कार्यक्रम स्थल पर बांके बिहारी की रासलीला पर आधारित लोक नृत्य का कलाकारों ने प्रदर्शन किया।
गोरखपुर में 1968 में स्थापित फर्टिलाइजर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के खाद कारखाने को 1990 में हुए एक हादसे के बाद बंद कर दिया गया। एक बार यहां की मशीनें शांत हुईं तो तरक्की से जुड़ी उनकी आवाज को दोबारा सुनने की दिलचस्पी सरकारों ने नहीं दिखाई। 1998 में गोरखपुर से पहली बार सांसद बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर सत्र में खाद कारखाने को चलाने या नए प्लांट के लिए आवाज बुलंद की। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सांसद योगी आदित्यनाथ की मांग पर संजीदगी दिखाई और 22 जुलाई 2016 को नए खाद कारखाने का शिलान्यास किया था।
सीएम योगी ने पीएम को भेंट किया अंगवस्त्र और लोगों को किया संबोधित
सीएम योगी ने मंच पर पीएम मोदी को अंग वस्त्र भेंट किया। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूर्वी यूपी अभिभूत और उद्वेलित है और आनंद का उत्सव मना रहा है क्योंकि पीएम उनके बीच हैं। मैं आप सब की ओर से पीएम मोदी का इस पावन धरती पर स्वागत करता हूं।