उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां हाल ही एक महिला ने अपने पति के ऊपर इसलिए केस दर्ज करावा दिया कि वह शारीरिक रूप से कमजोर है और यह बात उसने उससे छुपाई थी। वहीं पुलिस ने शनिवार को पति से मेडिकल सर्टिफिकेट की मांग की है।
दरअसल, पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसने उसकी मेडिकल जांच कराई है जिसमें कमी पाई गई है। आरोप था कि परिवार वालों ने बेटे की गंभीर बीमारी छिपाकर शादी कर दी। जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल पुलिस को दिए तहरीर में युवती ने लिखा है कि गोरखनाथ क्षेत्र के नकहा में रहने वाले युवक से 13 फरवरी 2020 को उसकी शादी हुई थी।
आरोप है कि मांग के अनुसार, परिवार के लोगों ने दहेज दिया। शादी की पहली रात ही पति के शारीरिक कमजोरी का पता चल गया था। एक दो दिन बात पता चला कि पति को यौन संबंधित बीमारी है, जिसका सात साल से इलाज चल रहा है। इसकी वजह से वैवाहिक रिश्ता कायम न हो सका। मेरे पति ने इस बात को छुपाकर रखने को कहा और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगा।
महिला ने आरोप लगाया कि पति लगातार धमकियां देता रहा कि सच्चाई अगर अपने घरवालों को बताओगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। अपनी जान बचाकर मैं अपने घर चली आई। 10 माह से पति व ससुराल वालें झूठा आश्वासन देते रहे कि वह ठीक हो जाएगा।
ससुराल वालों की तरफ से धमकियां मिल रही हैं। वहीं प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल जगत नारायण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्य मांगे गए हैं उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।