जीवन में सुख और दुःख का आना स्वाभाविक है। मगर, आजकल लोग सुख में तो खुश होते हैं, लेकिन कोई समस्या आ जाए तो घबराने लगते हैं। इंसान को हर समस्या का सामना हंस के करना चाहिए। अगर आप हंसते-मुस्कुराते रहेंगे तो बड़ी से बड़ी समस्या भी दूर हो सकती है। अगर आप अच्छे खान-पान के साथ हंसी-मजाक भी करते हैं तो आप शरीर और मन से दोनों से तंदुरुस्त रहेंगे। किसी भी काम को करने में आपका मन लगेगा। इसीलिए हम आपके लिए एक बार फिर से मजेदार चुटकुले और जोक्स लेकर हाजिर है। जिन्हें आप पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे...
सिंटू - मां आप तो कहती थीं कि परी उड़ती है फिर अपनी मौसी क्यों नहीं उड़ती है?
मां- उस पागल को परी किसने बोला?
सिंटू - पापा ही मौसी को परी कहकर बुला रहे थे।
मां- तो फिर आज तुम्हारी मौसी भी उड़ेगी और साथ में तुम्हारे पापा भी।
मां- उस पागल को परी किसने बोला?
सिंटू - पापा ही मौसी को परी कहकर बुला रहे थे।
मां- तो फिर आज तुम्हारी मौसी भी उड़ेगी और साथ में तुम्हारे पापा भी।