हर व्यक्ति को अपनी पूरी दिनचर्या में से कुछ समय हंसने का भी निकालना चाहिए। जब इंसान मुस्कुराता है तो उसके जीवन में अपने आप खुशहाली आ जाती है। खाना हमारे तन को स्वस्थ रखता है वैसे ही हमेशा मुस्कुराना हमारे मन को स्वस्थ रखता है। जब हमारा मन स्वस्थ रहता है तो काम में भी मन लगता है। जिससे हम सभी काम को पूरी लगन और मेहनत के साथ करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए रोज नए-नए चटपटे जोक्स और चुटकुले लेकर आते रहते हैं। तो फिर देर किस बात की है चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर में
पत्नी: खाना खाया?
पति (मस्ती के मूड में): खाना खाया
पत्नी: मैं तुमसे पूछ रही हूं?
पति: मैं तुमसे पूछ रही हूं?
पत्नी: तुम मेरी नकल कर रहे हो?
पति: तुम मेरी नकल कर रहे हो?
पत्नी: चलो शॉपिंग पर चलते हैं/
पति: नहीं खाया!
पत्नी ने पति से कहा- अब नहीं उतारनी मेरी नकल........