भारत में कोरोनावायरस को लेकर अचानक से चिंता बढ़ती जा रही है। बीते तीन दिनों में ही कई केस सामने आ चुके हैं। देश में कोरोनवायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 29 तक पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने इससे निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि आम लोगों में भी इसे लेकर सतर्कता बढ़ती जा रही है। देश में स्कूल से लेकर बाजार तक में हर कोई मास्क पहनकर घूम रहा है। लोग सार्वजनिक स्थलों पर जाने के दौरान काफी सतर्कता बरत रहे हैं। दवा की दुकानों पर मास्क व हैंड सेनेटाइजर खरीदने वालों की भीड़ भी बढ़ गई है। आइए तस्वीरों में देखें कि कोरोनावायरस को लेकर देशभर में बुधवार को क्या स्थिति रही।