श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर व यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के पूर्व पति IAS अतहर आमिर खान ने दूसरी बार शादी रचा ली है। इस बार उन्होंने डॉ. मेहरीन काजी को अपनी दुल्हनिया बनाया है। मेहरीन कश्मीर की ही रहने वाली हैं और पेशे से एक डॉक्टर हैं। दोनों की शादी का वीडियो भी सामने आया है। अतहर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है, जिसके बाद लोग उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।
पहले सगाई का वीडियो आया था सामने
इससे पहले अतहर आमिर खान ने अपनी सगाई का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद से उनके फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार, अतहर आमिर और डॉ. मेहरीन काजी की शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह कपल बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।
शेरवानी में अतहर तो लहंगे में मेहरीन का जलवा
अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए इस कपल ने बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी। अतहर जहां सफेद रंग की शेरवानी गजब लग रहे थे तो मेहरीन काजी भी लहंगे में कहर बरपाती नजर आईं। दोनों कपल एक साथ काफी खूबसूरत नजर आए। बता दें, इस कपल की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। कपल लगातार अपनी फोटोज अपने चाहने वालों के लिए शेयर करता आ रहा है।
फैशल इंडस्ट्री से भी जुड़ी हैं डॉ. मेहरीन
IAS अतहर आमिर खान की दुल्हनिया डॉ. मेहरीन काजी राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं। वह चिकित्सा क्षेत्र के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
मई में की थी सगाई
मेहरीन मेडिसिन में एमडी है और कथित तौर पर वह काफी समय से अतहर को डेट कर रही थीं। डॉ. मेहरीन ने यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों की सगाई मई के महीने में हुई थी।