Hindi News
›
Photo Gallery
›
India News
›
Rita Bahuguna Joshi sanjay singh amita singh jagdambika pal ratna singh also joined bjp from congress before jitin prasad
{"_id":"60c076c20e0f7a34e43534b2","slug":"rita-bahuguna-joshi-sanjay-singh-amita-singh-jagdambika-pal-ratna-singh-also-joined-bjp-from-congress-before-jitin-prasad","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सियासत: कांग्रेस छोड़ने वाले पहले नेता नहीं जितिन प्रसाद, इन दिग्गजों ने भी थामा 'कमल' का दामन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सियासत: कांग्रेस छोड़ने वाले पहले नेता नहीं जितिन प्रसाद, इन दिग्गजों ने भी थामा 'कमल' का दामन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार संभव Updated Wed, 09 Jun 2021 01:37 PM IST
कांग्रेस के दिग्गज नेता और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले जितिन प्रसाद आज (9 जून) भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसे उत्तर प्रदेश के मिशन 2022 की तैयारियों में लगी कांग्रेस को करारा झटका माना जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस से भाजपा में आने वाले जितिन प्रसाद पहले ऐसे नेता नहीं हैं। उनसे पहले भी कई दिग्गज हाथ का साथ छोड़कर कमल का दामन थाम चुके हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं दिग्गजों से रूबरू कराते हैं।
2 of 7
रीता बहुगुणा जोशी
- फोटो : PTI
रीता बहुगुणा जोशी
इलाहाबाद से लोकसभा सदस्य रीता बहुगुणा जोशी साल 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुई थीं। भाजपा ने लखनऊ में उसी विधानसभा सीट से उन्हें टिकट दिया, जहां से वह कांग्रेस की विधायक थीं। रीता ने दोबारा चुनाव जीता और कैबिनेट मंत्री बनीं। इसके बाद पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारा। वह बताती हैं कि मैंने कांग्रेस के लिए 24 साल तक मेहनत की, लेकिन अब जनता का विश्वास कांग्रेस और उसके नेताओं में नहीं रहा। देश को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास है, इसलिए हमने भी उनके साथ चलना बेहतर समझा।
विज्ञापन
3 of 7
संजय सिंह और उनकी पत्नी भाजपा में शामिल
- फोटो : एएनआई
संजय सिंह और अमिता सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेहद करीबी रहे अमेठी के पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री संजय सिंह भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। राजनीतिक गलियारों में माना जाता है कि वह अपनी राज्यसभा सीट बचाने के लिए भाजपा में गए थे। संजय सिंह के साथ उनकी पत्नी अमिता सिंह भी भाजपा में शामिल हुई थीं।
4 of 7
राजकुमारी रत्ना सिंह भाजपा में शामिल
- फोटो : ANI
राजकुमारी रत्ना सिंह
2019 लोकसभा चुनाव के बाद पूर्व विदेश मंत्री दिनेश सिंह की बेटी राजकुमारी रत्ना सिंह ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था। वह प्रतापगढ़ सीट से तीन बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुनी गई थीं। हालांकि, अपने इस फैसले के पीछे की वजह उन्होंने नहीं बताई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 7
जगदंबिका पाल
- फोटो : अमर उजाला
जगदंबिका पाल
उत्तर प्रदेश के एक दिन के मुख्यमंत्री रहे जगदंबिका पाल साल 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे। दरअसल, वह कांग्रेस में अपनी अनदेखी से नाराज थे। बताया जाता है कि कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में शुमार जगदंबिका पाल यूपीए-2 सरकार में वरिष्ठता के आधार पर मंत्री पद के दावेदार थे, जो उन्हें नहीं मिला। कांग्रेस में उपेक्षा के चलते उन्होंने भाजपा में जाने का फैसला किया था।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।