IAS टीना डाबी के पूर्व पति व श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर अतहर आमिर खान ने डॉ. मेहरीन काजी से लंबी डेटिंग के बाद शादी रचा ली है। अतहर की यह दूसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने यूपीएससी टॉपर टीना डाबी से शादी रचाई थी। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया।
इसके बाद खबरें आईं कि अतहर आमिर खान, श्रीनगर की रहने वालीं डॉ. मेहरीन काजी को डेट कर रहे हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये डॉ. महेरीन हैं कौन, जिनको अतरह अपना दिल दे बैठे? आइए जानते हैं..
अतहर ने शादी का वीडियो किया शेयर
अतहर आमित खान ने डॉ. मेहरीन काजी से शादी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में ये कपल बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। आमिर ने जहां, सफेद रंग की शेरवानी पहली है तो डॉ. मेहरीन लहंगे में दिखाई दे रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।
अब जानिए डॉ. मेहरीन काजी के बारे में
डॉ. मेहरीन काजी, IAS अधिकारी अतहर आमिर खान के पैतृक आवास से ही ताल्लुक रखती हैं। वह श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं और पेशे से एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं और इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं।
यूके व जर्मनी में हुई है पढ़ाई
मेहरीन मेडिसिन में एमडी हैं। उन्होंने यूके और जर्मनी से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है। रिपोर्ट की मानें तो दोनों की सगाई मई के महीने में हुई थी। दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे।
फैशन इंडस्ट्री में भी हैं काफी एक्टिव
डॉ. मेहरीन चिकित्सा क्षेत्र के अलावा फैशन इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय रहती हैं। वह महिलाओं से जुड़े ब्रॉडों को बढ़ावा देती हैं। इंस्टाग्राम पर भी मेहरीन काफी एक्टिव हैं और उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह खुद को 'सपने देखने वाली' और 'अचीवर' बताती हैं।