दमकलकर्मियों का कर्तव्य आमलोगों की मदद करना और उन्हें मुश्किलों से बचाना होता है मगर जब ये संकटमोचक ही अपनी नियत खराब कर मुश्किलें खड़ी करनी शुरू कर दें फिर क्या होगा। ऐसा ही एक मामला यूएस से आया है, जहां फायर फाइटर्स पर एक नाबालिग युवती से गैंगरेप करने का घिनौना मामला सामने आया है।
हद तो तब हो गई जब इन 6 दमकलकर्मियों ने अपनी हवस मिटाकर पूरी घटना को न सिर्फ मोबाइल में कैद कर लिया बल्कि स्नैपचैट पर वायरल भी कर दिया। वर्जिनिया पुलिस के मुताबिक आरोपी नाथन हर्शबर्थ(26), एंड्रू किंग (24), डेल किंग(36), ब्रेडली मार्लिन(21) क्रिस्टोफर पैंगल (32) और बैफिन सोसा(25) को इस संगीन मामले में गिरफ्तार किया गया है।
17 वर्षीय युवती की मां की मां ने पुलिस को इस घटना का स्नैपचैट वीडियो भी दिखाया जो आरोपियों ने खुद शूटकर वायरल कर दिया था। पुलिस के मुताबिक वीडियो में गंदी हरकत करते नजर आ रहे आरोपी नशे में धुत नजर आ रहे हैं। जिन्होंने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
'फॉक्स 5' की रिपोर्ट के अनुसार संदिग्धों को जेल में 12 महीने की सजा सुनाई गई या 2,500 डॉलर जुर्माना ठोंका जाएगा। अप्रैल में हुई इस घटना का खुलासा अभी हुआ। वीडियो की जांच में साफ पता लगता है कि युवती पर ये हमला तीन अलग-अलग स्थानों पर किया गया गया, जिसमें फायरहाउस भी शामिल था।