आज कल लोगों में सेक्स टाइमिंग को लेकर कई तरह की बातें होती है और इसी वजह से लोग वियाग्रा का उपयोग करते ताकि उनकी सेक्स करने पावर बढ़ जाए। वियाग्रा के साइड इफेक्ट के बारे में जानने से पहले वियाग्रा के बारे में जानना जरूरी है। ऐसा ही एक मामला थाइलैंड से आया है। जहां वायग्रा के ओवरडोज से अजीबोगरीब हालात पैदा हो गए।
यह पूरा मामला 4 जनवरी का है। यहां फुकैत एयरपोर्ट पर अमेरिका के एक टूरिस्ट ने ज्यादा वायग्रा का सेवन कर हंगामा खड़ा कर दिया। यह शख्स ज्यादा वायग्रा लेने के बाद पूरे एयरपोर्ट पर कपड़े उतारकर दौड़ लगाने लगा। हद तो तब हो गई जब यह शख्स एयरपोर्ट परिसर में ही अपनी गंदगी यात्रियों की तरफ फेंकने लगा।
'डेलीमेल' के मुताबिक, 27 वर्षीय इस सिरफिरे का नाम स्टीव चो बताया जा रहा है, जो अमेरिका के न्यूयॉर्क का रहने वाले हैं। दक्षिण कोरिया की फ्लाइट का इंतजार करने के दौरान स्टीव ने एयरपोर्ट के डिपार्चर हॉल में अपने सारे कपड़े उतार दिए। इस दौरान एयरपोर्ट पर उसने न सिर्फ उत्पात मचाया बल्कि दुकानों और व्यापारियों का जमकर नुकसान भी किया।
आखिरकार एयरपोर्ट स्टाफ ने स्टीव को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में स्टीव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बहुत ज्यादा वायग्रा ली थी। फुकेत इंटरनैशनल एयरपोर्ट की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, 'शख्स ने माना है कि उसने बहुत ज्यादा मात्रा में वायग्रा ले लिया था। हालात काबू करने के लिए स्टीव को गिरफ्तार किया गया है।'