तीन मिनट के लाइव मर्डर के वीडियो ने देशभर में हंगामा मचा दिया है। कुदाल से हत्या करने के बाद शव पर लगाई गई आग अब दिल्ली तक पहुंच गई है। लव जिहाद के नाम पर रची गई इस पूरी साजिश ने जहां मारने वाले के इंसान होने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं अब उसकी तपन अब सरकार तक भी पहुंचती नजर आ रही है। हांलाकि पुलिस के मुताबिक इसे लव जिहाद का मामला बताना जल्दबाजी होगा। दिल्ली के बीकानेर हाउस पर हुए प्रदर्शन और राजस्थान सीएम के इस्तीफे की मांग ने सरकार के कान खड़े दिए हैं। जानिए इस बर्बर हत्या से जुड़ी हर बात, जो आप जानना चाहते हैं...
सुनसान में मिला था अधजला शव, वीडियो भी हुआ वायरल
राजसमंद में बीते बुधवार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव अधजली अवस्था में पड़ा है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें शंभूलाल रैगर नाम का शख्स एक अन्य व्यक्ति को बेरहमी से धारदार हथियार से बार-बार मार रहा है। यहीं नहीं उसे मारने के बाद वह शव पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा देता है। इस वीडियो से पूरे शहर में सनसनी मच गई।
वीडियो वायरल होने के बाद हुई मरने वाले की पहचान
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस शव की जल्द से जल्द शिनाख्त करवाई तो पता लगा मृतक का नाम पंश्चिम बंगाल निवासी अफराजूल है। मृतक बीते दो दशक से राजसमंद में रह रहा था और ठेकेदारी का काम करता था। लव जेहाद का हवाला देकर बीच शहर में हुए हत्या के कारण पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। शंभूलाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम गठित की।
तीन पेज का खत भी किया वायरल
वीडियो जारी करने के साथ ही शंभूलाल ने तीन पेज का एक पत्र भी सोशल मीडिया पर जारी किया। इसमें लिखा कि हैलो फ्रेंड्स, माइ नेम इज शंभू भवानी। उसने इसमें कई भड़काऊ बातें भी लिखीं। उसने लव जिहाद और लव मैरिज का जिक्र किया।
पहले तीन और हत्या के बाद बनाए दो वीडियो
पुलिस जांच में पता चला कि हत्या से पहले शंभू ने तीन वीडियो बनाए थे और लाइव हत्या का वीडियो तैयार करने के बाद खुद के दो और वीडियो बनाए। इन वीडियोज में शंभू भारत में लव जिहाद को लेकर भड़काऊ बोल बोल रहा है, वहीं राष्ट्रभक्ति की भी बातें कर रहा है।