जम्मू संभाग में रियासी कस्बा निवासी 74 वर्षीय योगराज मैंगी ने सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी जिंदगी जनसेवा में समर्पित कर दी है। देश-दुनिया को तबाह कर रही महामारी के दौर में कोराना योद्धा की तरह हर जरूरतमंद को स्वयं मास्क बनाकर बांट रहे हैं, ताकि संक्रमण से बचा जा सके और सब सुरक्षित रहें।
लोक निर्माण विभाग में ड्राफ्टमैन पद से सेवानिवृत योगराज मैंगी पहले भी सामाजिक कार्यों में योगदान देते रहे हैं। एंटी पॉलीथिन अभियान के दौरान भी उन्होंने कपड़े के थैले बांट कर लोगों को जागरूक किया था। इसके बाद अब पत्नी को साथ लेकर जहां मास्क बना रहे हैं वहीं उन्हें जरूरतमंदों को पहुंचा भी रहे हैं। इसकी नगरवासी सहित अधिकारी भी प्रशंसा कर रहे हैं।
ट्विटर पर प्रशंसा कर चुके हैं प्रधानमंत्री
योगराज मैंगी की कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के कार्याें का हर कोई मुरीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रशंसा करने से पहले पीएमओ राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी सराहना कर चुके हैं।
योगराज मैंगी मौजूदा समय में पेंशन का ज्यादातर हिस्सा मास्क बनाने पर खर्च रहे हैं। वह अभी तक छह हजार से ज्यादा मास्क बनाकर जरूरतमंदों में वितरित कर चुके हैं। इस काम में उनकी पत्नी भी पूरा सहयोग करती हैं।
जनसेवा के चलते यह 74 वर्षीय योगराज युवाओं सहित अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। मौजूदा समय में योगराज कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान लोगों को मास्क बांटने के साथ ही कोरोना के संबंध में जागरूक भी कर रहे हैं।