पर्यटक अब पटनीटॉप का नजारा आसमान से भी देख पाएंगे। लंबे समय से अटके गंडोला प्रोजेक्ट (रोप वे) के इस साल मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद पटनीटॉप पहुंचना और आसान हो जाएगा।
चिनैनी से करीब पांच किलोमीटर दूर संगोत से शुरू होने वाला गंडोला प्रोजेक्ट पटनीटॉप से जुड़ेगा। वर्ष 2017 में शुरू हुए इस कार्य के पहले चरण में टावर लगाने का काम पूरा किया जा चुका है। अब उसकी तारें बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है। ऐसे में गंडोला की शुरुआत को लेकर सभी उत्सुक हैं। इसके शुरू होने से स्थानीय लोगों का रोजगार भी बढ़ेगा।
गंडोल की से सैर करने के दौरान पर्यटकों को आसमान से पूरे इलाके का नजारा देखने को मिलेगा। इसके अलावा चंद मिनटों में ही पटनीटॉप तक पहुंचा जा सकता है।
दूसरे चरण में कुद से जुड़ेगा एतिहासिक स्थल
पहले चरण में संगोत से पटनीटॉप को जोड़ा जा रहा है। दूसरे चरण में कुद के जलेबी मोड़ से संगोत तक गंडोला लगाने का काम शुरू होगा। इससे पर्यटकों को और आसानी होगी। वर्ष 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इसकी आधारशिला रखी थी। उस समय कुछ कारणों से इसका कार्य लटक गया था। स्थानीय लोगों की मांग पर 2017 में पहले चरण का कार्य शुरू किया गया।
स्थानीय लोगों को मिले रोजगार
डोगरा स्वाभिमान संगठन के सदस्य व चिनैनी व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान राजेश गुप्ता ने गंडोला प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दिए जाने को कहा। उन्होंने बताया कि गंडोला लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार की काफी उम्मीद थी लेकिन कुछ लोगों को कही काम मिल पाया। राजेश ने कहा कि इलाके के युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वह अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर सकेंगे।