जम्मू में चालीस साल में पहली बार जम्मू में गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन स्थल बदला गया है। इसकी वजह से इस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है। सुरक्षा बंदोबस्त ने पुलिस अफसरों का दम निकाल रखा है।
पहले समारोह एमए स्टेडियम में होता था। अफसरों को पता होता था कि कहां पर किस तरह के बंदोबस्त करने हैं। लेकिन इस बार आयोजन जम्मू यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने जा रहा है। इस वजह से सभी बंदोबस्त नए सिरे से करने पड़े हैं। पार्किंग से लेकर सिक्योरिटी तक के इंतजामों पर गहरा मंथन करना पड़ा है।
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जम्मू यूनिवर्सिटी की चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पूरी यूनिवर्सिटी सुरक्षा घेरे में रहेगी। इसके लिए एक दर्जन क्विक रिएक्शन टीमें तैनात की गई हैं। ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
स्टेडियम को किया गया सील
जम्मू यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स स्टेडियम को सील कर दिया गया है। स्टेडियम में किसी भी शख्स के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जबकि चारों ओर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर भी सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। यूनिवर्सिटी में हर तरफ से होने वाली एंट्री प्वाइंट पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। हर किसी को पहचान पत्र दिखाकर ही प्रवेश करने के लिए अनुमति होगी।
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
"सिर्फ जम्मू ही नहीं, बल्कि उन सभी स्थलों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, जहां गणतंत्र दिवस समारोह होगा। सभी सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया एजेंसियां आपस में संपर्क में हैं। जगह-जगह पुलिस कर्मियों को सीआईएसएफ और बीएसएफ के साथ तैनात किया गया है। बार्डर से शहरों को जोड़ने वाले लिंक रोड पर भी अतिरिक्त नाके लगाकर जांच की जा रही है।"- विवेक गुप्ता, डीआईजी, जम्मू सांबा, कठुआ