महबूबा मुफ्ती के धमकी भरे बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने पलटवार किया है। रैना ने कहा कि महबूबा मुफ्ती बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं। भारत एक ताकतवर देश है। यहां देश के खिलाफ साजिश करने वालों का सफाया कर दिया जाएगा। उन्होंने पीडीपी मुखिया पर हमला बोलते हुए सवाल किया 'क्या महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में तालिबानी राज चाहती हैं?' जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना महबूबा किसी बहुत बड़ी गलफहमी में हैं भारत एक ताकतवर देश है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। यहां तालिबानी हों, अलकाइदा हों या लश्कर हो कोई भी जो देश के खिलाफ साजिश करेगा, उसे खत्म कर दिया जाएगा। उनका कहना था कि मिट्टी में उन सभी ताकतों को मिला दिया जाएगा जो भारत की एकता और शांति को भंग करने की कोशिश करेंगे। मुफ्ती ने बहुत बड़ा अपराध किया है, जम्मू-कश्मीर के लोग वतन पर जान देने वाले लोग हैं, यहां के लोग दिल से हिंदुस्तान से प्यार करते हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने हमेशा तिरंगे को लहराया है। आतंकियों को मौत के घाट उतारने में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने सुरक्षाबलों का पूरा साथ दिया है। आज जब महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर के लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है तो उन्हें तालिबान याद आ रहा है।