Bigg Boss 16 Wild Card Entry Golden Guys Luxury Lifestyle: टीवी रियलिटी शो बिग-बाॅस 16 में हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। अब बिग बाॅस के घर पर दो नए शख्स आए हैं। पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री में 'गोल्डन गाइज' के नाम से मशहूर सनी वाघचौरे और बंटी गुर्जर ने एंट्री ली है। सनी और बंटी को गोल्ड यानी सोने का बहुत शौक है। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लाहिरी हमेशा ही सोने के जेवर पहने नजर आते थे लेकिन सनी और बंटी ने इस मामले में बप्पी लाहिरी को भी पीछे छोड़ दिया है। सनी और बंटी का गोल्ड लव उनकी लाइफस्टाइल में देखने को मिलता है। कई मौकों पर उन्हें सेलिब्रिटीज के साथ देखा गया, जब वह सोने के जेवरों से लदे नजर आएं। आइए जानते हैं बिग बॉस सीजन 16 की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री 'गोल्डन गाइज' सनी वाघचौरे और बंटी गुर्जर की लग्जरी लाइफस्टाइल, करोड़ों के गहनों और गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में सबकुछ।
गोल्डन गाइज कौन हैं?
बिग बॉस 16 के घर में सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर (बंटी) ने एंट्री ली है। दोनों बचपन से ही अच्छे दोस्त हैं और पुणे के रहने वाले हैं। सनी और बंटी फिल्म फाइनेंसर और प्रोड्यूसर हैं। सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज के साथ उनकी तस्वीरें देखी गई हैं। सलमान खान से लेकर जाॅन अब्राहम और विवेक ओबेरॉय समेत कई सेलेब्स से वह मिल चुके हैं।
गोल्ड से प्यार
सनी और बंटी दोनों को ही बचपन से सोना पहनने का काफी शौक रहा है। वह बप्पी लाहिरी से ज्यादा सोना पहनते हैं। इस कारण उन्हें 'गोल्डन गाइज' के नाम से पहचान मिली। उनका गोल्ड के लिए प्रेम इतना है कि वह सिर्फ सोने के एक्सेसरीज कैरी नहीं करते, बल्कि सोने के जूते और घड़ी भी इस्तेमाल करते हैं। उन्हें कपिल शर्मा के शो पर भी देखा गया था। वह दर्शकों में शामिल हुए थे।
कितना सोना है 'गोल्डन गाइज' के पास
रिपोर्ट के मुताबिक सनी करीब सात-आठ किलो सोना पहनते हैं और बंटी चार-पांच किलो सोना शरीर पर पहनते हैं। सोने की एक्सेसरीज में उन दोनों के पास गोल्ड की कई चेन हैं, जो उनके गले में नजर आती है। वहीं हाथ में गोल्ड का कड़ा, ब्रेसलेट, सोने की घड़ी और अंगूठी पहनते हैं। सनी लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना पहनते हैं और बंटी करीब 3 करोड़ रुपये के सोने के गहने पहनते हैं।
मोबाइल-कार भी गोल्ड की
इतना ही नहीं गोल्डन गाइज का मोबाइल और अन्य गैजेट्स पर भी सोने की परत चढ़ी है। उनके मोबाइल का कवर सोने का है। कार में भी गोल्ड रैपिंग और सोने की कारीगरी है। सनी और बंटी के चश्मे में भी गोल्ड का काम है।