डॉक्टर सुनील बेनीवाल
(सीनियर कंसल्टेंट, कॉर्डियोलॉजिस्ट)
सीके बिरला हॉस्पिटल, जयपुर
कोरोना की इस विपरीत परिस्थिति ने सभी उम्र और लिंग के लोगों को अपना शिकार बनाया है। महिला हों या पुरुष, सभी लोग इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना वायरस शरीर के कई अंगों को भी बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। हाल के दिनों में फेफड़ों पर इसके प्रभाव के मामले ज्यादा देखने को मिले हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस लोगों को हृदय को भी प्रभावित कर सकता है, ऐसे में महिलाओं को विशेष सावधान हो जाने की जरूरत हो जाती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोना वायरस ने महिलाओं में दिल के दौरे का जोखिम बढ़ा दिया है।
ऐसी स्थिति में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोरोना के इस दौर में महिलाएं अपने हृदय की सेहत का ख्याल किस तरह से रख सकती हैं? आइए इस बारे में विशेषज्ञों से जानने की कोशिश करते हैं।