कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत में वैक्सीन की प्रगति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसमें सफलता मिलने के कुछ समय बाद वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। दरअसल, मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि भारत में कोरोना की तीन वैक्सीन विकसित की जा रही हैं। इनमें से एक का तीसरे चरण का ट्रायल आज या कल से शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते 15 अगस्त को 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कोरोना के तीनों वैक्सीन की अच्छी प्रगति के बारे में जानकारी दी थी।
- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा था, जहां तक वैक्सीन की बात है, प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को आश्वासन दिया था। वह कह चुके हैं कि भारत में तीन वैक्सीन विकसित की जा रही हैं और ट्रायल के विभिन्न स्तरों में हैं। इनमें से एक आज या कल में ट्रायल के तीसरे चरण में शामिल हो जाएगी। एक वैक्सीन पहले और एक वैक्सीन दूसरे चरण में है।
- देशवासियों के लिए वाकई यह खुशखबरी है कि वैक्सीन की रेस में भारत भी उन गिने-चुने देशों में शामिल होने जा रहा है, जिनकी वैक्सीन तीसरे फेज के ट्रायल में पहुंच चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा था कि तीनों वैक्सीन सही तरीके से विकसित की जा रही हैं। कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए पूरा खाका तैयार किया जा चुका है। वैक्सीन के प्रकारों को देखकर आगे की योजना बनाई जाएगी।
- डॉ. पॉल ने कहा कि हो सकता है कि किसी वैक्सीन की दो खुराक लेनी हो तो उसके अनुसार योजना तैयार होगी। वैक्सीन का अभियान देश का अभियान है। वैक्सीन कब तक बनकर तैयार हो जाएगी? इसको लेकर डॉ. पॉल ने कहा कि फेज 3 में अधिक समय लगता है। वैक्सीन कब तक आ जाएगी, इसपर कहना सही नहीं होगा।
- उन्होंने कहा था, "जो वैक्सीन पहले और दूसरे चरण में है, उनके परिणाम एक-दो सप्ताह में सामने आएंगे और जो वैक्सीन तीसरे चरण तक पहुंच गई है, उसका परिणाम आने में अधिक समय लगेगा।" विशेषज्ञों की मानें तो तीसरे चरण के ट्रायल का परिणाम सामने आने के बाद वैक्सीन उपलब्ध होने में थोड़ा समय और लग सकता है। हालांकि इतना तय माना जा रहा है कि कुछ ही महीनों में देशवासियों के लिए कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी।