कोरोना के नए वैरिएंट्स के कारण वैश्विक स्तर पर बढ़े संक्रमण और संक्रमण से ठीक होने के एक साल बाद तक कई लोगों में देखी जा रही लॉन्ग कोविड की दिक्कतें, मौजूदा समय में महामारी से संबंधित दो बड़ी समस्याएं हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो इस समय कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट्स के कारण दुनियाभर में संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं हाल ही में हुए अध्ययनों में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लॉन्ग कोविड की जटिलाताओं और लोगों में लंबे समय तक बनी रहने वाली समस्याओं को लेकर चिंता जताई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी अपने हालिया रिपोर्ट में पोस्ट कोविड जिसे लॉन्ग कोविड के रूप में भी जाना जाता है, इसके बारे में सभी लोगों को सावधानी बरतते रहने और लक्षणों के नजर आते ही तुरंत डॉक्टरी सहायता लेने की सलाह दी है। शोध से पता चलता है कि कोरोना संक्रमण का शिकार रह चुके 20-30 फीसदी लोगों में लॉन्ग कोविड की समस्याओं के विकसित होने की आशंका हो सकती है।
लॉन्ग कोविड को लेकर हालिया शोध में वैज्ञानिकों ने बताया कि कुछ लोगों में संक्रमण से ठीक होने के एक से दो साल तक भी लक्षणों का अनुभव होता रह सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि ज्यादातर लोगों में बिना इलाज के इन समस्याओं के बढ़ने का खतरा देखा गया है, ऐसे में सभी लोगों को अपने लक्षणों पर ध्यान देते हुए डॉक्टर से संपर्क में रहना चाहिए। आइए जानते हैं कि संक्रमण के बाद कैसे जाना जा सकता है कि कहीं आप भी तो लॉन्ग कोविड के शिकार नहीं हैं?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी अपने हालिया रिपोर्ट में पोस्ट कोविड जिसे लॉन्ग कोविड के रूप में भी जाना जाता है, इसके बारे में सभी लोगों को सावधानी बरतते रहने और लक्षणों के नजर आते ही तुरंत डॉक्टरी सहायता लेने की सलाह दी है। शोध से पता चलता है कि कोरोना संक्रमण का शिकार रह चुके 20-30 फीसदी लोगों में लॉन्ग कोविड की समस्याओं के विकसित होने की आशंका हो सकती है।
लॉन्ग कोविड को लेकर हालिया शोध में वैज्ञानिकों ने बताया कि कुछ लोगों में संक्रमण से ठीक होने के एक से दो साल तक भी लक्षणों का अनुभव होता रह सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि ज्यादातर लोगों में बिना इलाज के इन समस्याओं के बढ़ने का खतरा देखा गया है, ऐसे में सभी लोगों को अपने लक्षणों पर ध्यान देते हुए डॉक्टर से संपर्क में रहना चाहिए। आइए जानते हैं कि संक्रमण के बाद कैसे जाना जा सकता है कि कहीं आप भी तो लॉन्ग कोविड के शिकार नहीं हैं?