डॉ. रिचा अस्थाना
(एमबीबीएस, एमडी), एम्स
डॉ अजीत सिंह ओबेरॉय
कैंसर रोग विशेषज्ञ
कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान और तेज कर दिया है। देश में 18 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को भी टीके दिए जाने की शुरुआत हो चुकी है। इससे पहले 45 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को टीके दिए जा रहे थे। मौजूदा समय में 45 साल से अधिक आयु के ज्यादातर लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है, कुछ लोग इसकी दूसरी डोज भी ले चुके हैं जबकि कुछ 28 दिनों का अंतराल पूरा होने की प्रतीक्षा में हैं। वैक्सीन की पहली डोज के बाद कुछ लोगों को इसके साइड-इफेक्ट के रूप में तेज बुखार और शरीर में दर्द का अनुभव हुआ था। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या दूसरी डोज के बाद भी ऐसी दिक्कतें आ सकती हैं?
आइए इस बारे में विशेषज्ञों से जानते हैं।