कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन लोगों की समस्याओं को बढ़ाता जा रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर में कई ऐसे लक्षण सामने आए हैं, जो पिछले साल के लक्षणों से बिल्कुल अलग हैं। अब तक की तमाम मीडिया रिपोर्टस से आप यह तो जान ही चुके होंगे कि कोरोना वायरस का संक्रमण शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों को प्रभावित कर सकता है। हाल के अध्ययनों में वैज्ञानिकों ने बताया है कि सार्स-सीओवी-2 वायरस त्वचा में संक्रमण का भी कारण बन सकता है। आइए जानते हैं त्वचा में होने वाले किन बदलावों के आधार पर आप कोरोना संक्रमण की पहचान कर सकते हैं?
डॉक्टर कहते हैं कि कोविड संक्रमित 40 फीसदी से अधिक मरीजों के त्वचा में बदलाव देखे गए हैं। रोगियों की त्वचा में सूजन और चकत्ते हो जाने को इसका सबसे सामान्य लक्षण माना जा सकता है। कुछ अध्ययनों ने नाखूनों में हो रहे बदलावों को भी कोरोना के लक्षणों के रूम में वर्णित किया है। इसके अलावा त्वचा में होने वाले कुछ अन्य बदलावों के आधार पर भी आप कोरोना की पहचान कर सकते हैं।
नाखूनों और पैर की उंगलियों में होने वाले बदलाव
नाखूनों में दिखने वाले कुछ बदलावों को विशेषज्ञ कोरोना के नए लक्षण मान रहे हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि यदि आपके नाखूनों पर विकृत निशान दिखाई दे रहे हैं तो इसके आधार पर माना जा सकता है कि आपको हाल फिलहाल कोविड-19 का संक्रमण हो चुका है। इसके अलावा नाखूनों पर दिखाई देने वाली रेखाओं या पैच को भी विशेषज्ञ कोरोना के नए लक्षण मान रहे हैं।
त्वचा पर चकत्ते और खुजली
स्वास्थ्य विशेषज्ञ त्वचा पर होने वाले चकत्तों को भी कोरोना का लक्षण मानते हैं। डॉक्टर कहते हैं कि चकत्ते खुजलीदार और दर्दकारक भी हो सकते हैं। इसके अलावा त्वचा में सूजन भी देखी जा सकती है। सभी लोगों को त्वचा में दिखने वाले इन असामान्य चकत्तों को लेकर सावधान रहना चाहिए, ये भी कोरोना के संकेत हो सकते हैं। ये चकत्ते शरीर के किसी भी हिस्से जैसे- हाथ, गर्दन के पीछे, जांघों और पैर की उंगलियों में देखे जा सकते हैं।
होठों का सूखना या दाने होना
विशेषज्ञों के मुताबिक जिन लोगों को कोविड का संक्रमण होता है उनके होंठ सूख सकते हैं या होठों पर दाने हो सकते हैं। संक्रमण के दौरान होंठ सूखने, होंठों के पपड़ीदार होने और कई मामलों में यह समस्या मुंह के अंदर तक पहुंच सकती है। इसके अलावा डॉक्टर कहते हैं कि यदि आपके होंठों का रंग नीला और सूखापन हो रहा हो तो आपको और अधिक सावधान हो जाने की जरूरत है। इन लक्षणों के बारे में डॉक्टर से जरूर बात करें।