एक ऐसी लड़की की कहानी जो पत्नी भी है और पति भी।सोफी टैनर अपने आप में अजूबा है, लेकिन उसने ऐसा किया।उस लड़की के शब्दों में ही पढ़िए उस विचित्र शादी का अनुभव।दो साल पहले मैंने खुद से ही शादी कर ली थी।वो शादी का दिन मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन दिन था।मैं विंटेज गाउन में थी और डबडबाई आंखों से मेरे पिता मुझे विदा कर रहे थे।मेरे दोस्त इस शादी में खुशी से नाच रहे थे। पुरुषों और महिलाओं के बीच खुद से शादी करने का अभियान दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है।
दुनिया भर में खुद से शादी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए इससे जुड़े सलाहकार और सेल्फ-वेडिंग प्लानार तेजी से उभर रहे हैं।ब्राइटन (इंग्लैंड) में जिस दिन मैंने शादी की,चमकीली धूप खिली हुई थी।यहां मैं अपने लैब्राडोर कुत्ते एला के साथ रहती हूं।ब्रिटेन में मेरी यह शादी वैध नहीं है, पर मेरे लिए यह बहुत खास समारोह था जिसमें खुद से सहानुभूति के प्रति प्रतिबद्धता दिखी।मैं 38 साल की हूं और मेरे साथ दुखद रिलेशनशिप का बाकी हिस्सा था।
मेरे आखिरी पार्टनर से मैं बेइंतेहा मोहब्बत करती थी और उसके प्यार में बह गई थी, लेकिन उसने जल्दी ही वो रिश्ता तोड़ दिया। इस मोहब्बत की उम्र 18 महीने रही थी।उसने मेरे दोस्त के साथ मुझे धोखा दिया।यह धोखा मेरे लिए सामान्य नहीं था।इससे भयानक दर्द मिला।गहरे सदमे में थी और आंसू थम नहीं रहे थे। तब मैं ख़ुद से सवाल कर रही थी।
ब्रेक अप के बाद
इससे पहले भी मैं धोखा खा चुकी थी और मुझे इसका अंदेशा था।मुझे तत्काल ही लगने लगा कि एक बार फिर से गलत इंसान से मोहब्बत कर बैठी हूं।मैं कभी लड़कियों की तरह उस खास दिन के लिए कोई सपना नहीं देखा था।हालांकि ब्रेकअप के बाद मैंने अपने भीतर ख़ुद को तलाशना शुरू किया।मुझे लगा कि ख़ुद में प्यार की तलाश से ज़्यादा रोमांटिक और क्या हो सकता है? किसी दूसरे अच्छे-बुरे व्यक्ति के साथ की मुझे जरूरत नहीं है और न ही मैं लगातार किसी की तलाश में रह सकती हूं।शायद मैं जिसकी तलाश में थी वो मैं ही हूं।शादी समारोह का आयोजन काफी आसान था।
यह आयोजन केवल मेरी खुशी के लिए था।मैंने लंदन से विंटेज ड्रेस खरीदी थी।शादी के लिए मैंने ब्राइटन बीच को बुक किया था।मैंने कई तरह की ड्रिंक की व्यवस्था की थी।इसके साथ ही शादी के पारंपरिक रिवाजों को भी अपनाया ताकि खुद के प्रति संकल्पित दिखूं।मैंने अपनी निराशाओं से जूझने की कसम खाई।मैंने अपनी नाकामी कबूली।मैंने अच्छे और बुरे दिनों में अपना सबसे अच्छा दोस्त बनने की कसम खाई।इसके साथ ही मैंने सफलता की सूरत में जश्न मनाने का भी संकल्प लिया।
कैसे लिया संकल्प?
मैंने शादी के दौरान संकल्प लेते हुए कहा, ''मैं करूंगी।'' जब मैं संकल्प ले रही थी तब समारोह में आए अतिथियों के बीच एक किस्म की खामोशी पसरी हुई थी।शादी समारोह में अतुलनीय माहौल था।मैंने समारोह में आए प्रियजनों की तरफ देखा तो सभी मेरे साथ खुशी बांट रहे थे।पूरे माहौल में मेरे फैसले के प्रति आश्वस्त होने का भाव था।मैंने सभी से डांस में शामिल होने का आग्रह किया था।सारे लोगों ने इस समारोह में जमकर डांस किया था। मेरी दोस्त कैथ ने अपने बच्चे के साथ डांस किया।कई लोगों ने शादी के बाद मुझसे कहा कि वे अब तक जितने शादी समारोह में शरीक हुए हैं उनमें से यह बेहतरीन शादी थी।