हमारा शरीर जितना एक्टिव दिन के समय रहता है उतना ही कम काम रात के समय करता है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग सोने से पहले ज्यादा पानी पीते हैं लेकिन क्या आपको पता है आपकी यही आदत आप पर भारी पड़ सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि सोने से पहले ढेर सारा पानी पीने से क्या नुकसान होता है।
पढ़ें-
खड़े होकर पानी पीना पड़ सकता है भारी, आज ही बदल लें तरीका
नींद होगी खराब
सोने से पहले रात में अधिक मात्रा में पानी पीने की वजह से बार -बार वॉशरुम जाना पड़ सकता है। इससे आपकी नींद खराब होगी इसलिए अच्छा होगा कि सोने से एक घंटे पहले पानी पिएं।
पढे़ं-
न छुएं शरीर के ये 5 हिस्से, हो सकते हैं बड़ी बीमारी के शिकार
किडनी पर पड़ता है खराब असर
सोने से पहले ज्यादा पानी पीने से किडनी पर नकारात्मक असर पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय आपका शरीर बिल्कुल भी एक्टिव नहीं रहता। जिस वजह से पानी का अधिक इस्तेमाल कारक साबित नहीं होता।
पढ़ें-
सलमान खान की तरह सिक्स पैक बनाएं इस योगासन की मदद से
ब्लैडर पर डालता है असर
दिनभर एक्टिव रहने की वजह से ब्लैडर अपने नेचुरल शेप में नहीं रहता लेकिन रात में वो अपने शेप में आ जाता है। रात में सोने से पहले ज्यादा पानी पीने की वजह से यूरिन पास नहीं होती और ब्लैडर पर खराब असर पड़ता है।
पढे़ं-
कॉन्फिडेंस को दोगुना कर देगा ये योगासन, घर पर आजमाकर देखें
सोडियम लेवल कम होना
सोने से पहले ज्यादा पानी पीने की वजह से शरीर में सोडियम का लेवल कम हो सकता है। जिसकी वजह से दिमाग का नर्वस सिस्टम डैमेज हो सकता है।