उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पशु क्रूरता का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विभूतिखंड के ओमेक्स हाइट्स अपार्टमेंट में रहने वाली हाईप्रोफाइल युवती पूजा ढिल्लन ने कार में दो पिल्लों को पैरों से कुचलकर मार डाला। इसके दो वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पशुप्रेमियों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। इसके बाद नेटीजन्स ने वीडियो और फोटो ट्विटर और फेसबुक पर वायरल कर दिए। पशु प्रेमियों व संगठनों ने पुलिस से शिकायत की। पेटा इंडिया और नेचर क्लब ने प्रतिनिधियों के जरिए व एनिमल एक्टिविस्ट कामना पांडेय ने एफआईआर दर्ज कराने को तहरीर दी।
विभूतिखंड इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने बताया कि पूजा ढिल्लन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वीडियो की जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस को युवती की कोई जानकारी नहीं है। न ही यह पता है कि वीडियो कहां का है और कब बनाया गया। इंस्पेक्टर का कहना है कि वीडियो मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वह कार में बैठकर दोनों पैरों से पिल्लों को कुचलकर मारते दिख रही है। कुछ देर तड़पने और चीखने के बाद पिल्लों की मौत हो जाती है।
वीडियो वायरल होते ही पशुप्रेमी संस्थाओं और लोगों ने ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर पूजा की भर्त्सना करते हुए कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। किसी ने उसे साइको बताया तो किसी ने लॉकडाउन के चलते मानसिक स्थिति गड़बड़ाने की बात कही। सामाजिक कार्यकर्ता नेहा प्रकाश तिवारी ने भी पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई की मांग की। देर शाम पूजा ढिल्लन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। फिलहाल, पूजा ढिल्लन ने अपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल साइट्स लॉक कर दी हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
हैशटैग अरेस्ट पूजा ढिल्लन हुआ वायरल
दो पिल्लों को कुचलने का वीडियो सामने आने के बाद ट्विटर पर हैशटैग अरेस्ट पूजा ढिल्लन, साइकोपैथकिलरलेडी, अरेस्ट पूजा वायरल होने लगा। लोग ट्वीट कर लखनऊ पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे। साथ ही एक युवती को पूजा बताते हुए उसका फोटो वायरल कर दिया। पेटा इंडिया ने खुद भी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए स्थानीय टीम को विधिक कार्रवाई कराने के लिए कहा।
कई दिन से गायब बताए जा रहे पति-पत्नी
ट्विटर पर प्रकरण को वायरल करने में सहयोगी रही दिशा वर्मा ने ट्वीट किया है कि पति-पत्नी कई दिन से गायब चल रहे हैं। उनके मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हैं। अपने सोशल मीडिया एक अकाउंट भी उन्होंने प्राइवेट कर लिए हैं।