भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे के कथित भ्रष्टाचार पर यूपी में हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा व मोदी सरकार पर जोरदार हमले किए। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के पास माल एवेन्यू चौराहे पर अमित शाह का पुतला भी जलाया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा व मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि मोदी सरकार विकास का ‘बेटा मॉडल’ खड़ा कर रही है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का टर्नओवर तीन साल में 16 हजार गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा-किसानों की आय दोगुनी करने का शोर मचा रही भाजपा सरकार वास्तव में अपने पदाधिकारियों की ही संपत्ति बढ़ाने में लगी हुई है।
कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज बब्बर ने कहा कि जय शाह की कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को विदेशों से 51 करोड़ रुपये, अंबानी ग्रुप के ही एक मुख्य कर्ताधर्ता की कंपनी से 15.78 करोड़ रुपये का असुरक्षित कर्ज मिला।
उन्होंने कहा, यही नहीं जय शाह की ही दूसरी कंपनी कुसुम फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को कालूपुर कोऑपरेटिव बैंक ने महज 6.20 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां गिरवी रखकर 25 करोड़ रुपये का लोन दे दिया। रतलाम में नेडा के तहत 2.1 मेगावाट का एनर्जी प्लांट लगाने के लिए 10.35 करोड़ रुपये का कर्ज मिला। कंपनी को बिना कोई सुरक्षा गारंटी के इतना लोन कैसे मिला। फिर तीन ही साल में कई हजार गुना मुनाफा कमाने वाली कंपनी को अचानक बंद क्यों करना पड़ा इसकी जांच होनी चाहिए।
वहीं, भाजपा ने भी तीखा पलटवार करते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि उसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज भी डाइपर (नेपकिन) से बाहर नहीं निकलना चाहते, वे बच्चे ही बने रहना चाहते हैं। इसलिए बचकाने बयान जारी करते हैं। राहुल ने पूरी जानकारी की होती तो पता चलता कि वे जिस कंपनी पर आरोप लगा रहे हैं, वह अक्तूबर 2016 में ही बंद हो गई थी।