इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स की प्रतिभागी श्रुति शर्मा का सोमवार को अपने गृहनगर आने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। श्रुति ने कहा कि नगर से मेरा जुड़ाव बहुत गहरा है और इस नगर ने मेरे व्यक्तित्व को एक अलग ही नजरिया दे दिया है।
मैं इस कार्यक्रम में जीतकर लखनऊ को यही प्यार लौटाना चाहती हूं, उसका ऋण चुकाना चाहती हूं। श्रुति त्रिवेणी नगर स्थित अपने आवास पर भी गई और अपने परिवारीजनों से मिली। उसके पिता गणेश शर्मा बिजली विभाग में कार्यरत हैं।
श्रुति ने बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश मेरे रग-रग में बसा है। मेरा जन्म प्रतापगढ़ में हुआ, लेकिन फिर मैं जल्द ही लखनऊ आ गई। लखनऊ ने मुझे खुले दिल से अपनाया है। मेरा ननिहाल भी लखनऊ में है। मेरे मामा पहले कानपुर में रहते थे। मेरे दादा का घर रामपुर में है तो ऐसा लगता है जैसे उत्तर प्रदेश मेरे रग-रग में बसा है।
आईटी गर्ल्स कॉलेज से स्नातक और इग्नू से परास्नातक के साथ मैंने भातखंडे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम की शिक्षा ग्रहण कर रही हूं।
श्रुति बताती हैं कि वास्तव में मेरे पिता का रुझान अभिनय में रहा है। वे भी इस इस क्षेत्र में पहचान बनाना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक दायित्वों के कारण वे ऐसा नहीं कर सके। वे लघु फिल्में भी बनाते थे। उन्हीं को देखकर मुझे इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा मिली।