यूपी में बाराबंकी में निःसंतान महिलाओं को आशिर्वाद से बच्चा देने का ढोंग करने वाले बाबा परमानंद की पोल परत दर परत खुलती जा रही है। तस्वीरों में देखें ढोंगी बाबा के अश्लीलता की चौंकाने वाली कहानी।
PICS: महिलाओं को निर्वस्त्र कर बाबा परमानंद देता था प्रसाद
बाबा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनसे अश्लीलता करते नजर आ रहा है। बाबा युवतियों, महिलाओं को आशीर्वाद देने के बहाने अकेले कमरे में बुलाता और फिर निर्वस्त्र कर उनके निजी अंगों में हाथ फिराता था।
PICS: महिलाओं को निर्वस्त्र कर बाबा परमानंद देता था प्रसाद
कहा जा रहा है कि बाबा पहले नौजवान महिलाओं को निर्वस्त्र कर आर्शिवाद देने के बहाने उनका अश्लील वीडियो बना लेता था और फिर उन्हें ब्लैक मेल कर उनका बलात्कार करता था। जो महिला एक बार बाबा के चंगुल में फंस जाती उसका बचना मुश्किल होता था।
PICS: महिलाओं को निर्वस्त्र कर बाबा परमानंद देता था प्रसाद
इतना ही नहीं बाबा के आशिर्वाद से जिन महिलाओं को बच्चे होते आश्रम में उनकी तस्वीरें भी लगाई जाती थीं। लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इस ढोंगी बाबा प्रदेश बड़े-बड़े नेता भी आशीर्वाद ले चुके हैं। इन नेताओं की बाबा के साथ वाली तस्वीरें भी आश्रम में लगी हैं।
PICS: महिलाओं को निर्वस्त्र कर बाबा परमानंद देता था प्रसाद
बाबा से आशिर्वाद लेने वाले जिन नेताओं की तस्वीरें सामने आए हैं उनमें कांग्रेस के एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर और भाजपा नेता जगदंबिका पाल नजर आ रहे हैं।