अगले साल भारत में लॉन्च होगी यह कार, मिलेगा सेफ्टी का नया फीचर
वॉल्वो ने अपनी नई लग्जरी सैलून एस-90 से पर्दा उठा दिया है। इस कार का सीधा मुकाबला मर्सिडीज ई-क्लास, ऑटी ए-6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और जगुआर एक्सएफ से होगा। भारत में इस कार को 2016 अगले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच यह कार भारतीय बाजार में उतरेगी। कीमतों का पता भी तभी चलेगा।
अगले साल भारत में लॉन्च होगी यह कार, मिलेगा सेफ्टी का नया फीचर
एस-90 की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का डीजल टी-8 ट्विन इंजन लगा होगा साथ ही हाईब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। यह इंजन 394 बीएचपी की ताकत देगा। इस इंजन का इस्तेमाल अभी वॉल्वो की एक्सी-90 में हो रहा है।
अगले साल भारत में लॉन्च होगी यह कार, मिलेगा सेफ्टी का नया फीचर
एस-90 कार में वॉल्वो का पायलट एसिस्ट फीचर मिलेगा। वॉल्वो के मुताबिक यह सिस्टम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की हाईस्पीड पर भी कार के स्टायरिंग को कंट्रोल में रखेगा ताकि कार अपनी लेन से इधर-उधर न हो।
अगले साल भारत में लॉन्च होगी यह कार, मिलेगा सेफ्टी का नया फीचर
इसके अलावा कार में कुछ नए सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। इनमें एक है जानवरों को डिटेक्ट करने वाला फीचर, अगर कार के रास्ते में कोई बड़ा जानवर मौजूद है या अचानक आ रहा है तो यह उसका पता लगा लेगा और ड्राइवर को सूचित कर देगा। इतना ही नहीं, यह सिस्टम ऐसी किसी आपात स्थिति में ब्रेक लगाने में भी मदद करेगा।