श्रीदेवी से पहले भी सितारों ने पहने हैं अजबगजब कॉस्ट्यूम, तस्वीरें
श्रीदेवी का आने वाली फिल्म पुली में उनके पहले लुक को लेकर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। श्रीदेवी इस फिल्म में एक नकारात्मक किरदार निभा रही हैं। ये किरदार एक 'एविल क्वीन' का है। लेकिन ऐसा फिल्मी कलाकारों के साथ पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी फिल्मी सितारे अजीब ड्रेस में दिखते रहे हैं।
श्रीदेवी से पहले भी सितारों ने पहने हैं अजबगजब कॉस्ट्यूम, तस्वीरें
श्रीदेवी के आने वाली फिल्म पुली में 'एविल क्वीन' के उनके इसी लुक को लेकर कई जॉक सोशल साइट्स पर चल रहे हैं। लेकिन फिल्मों में अजब-गजब लुक का सिलसिला काफी पुराना है।
श्रीदेवी से पहले भी सितारों ने पहने हैं अजबगजब कॉस्ट्यूम, तस्वीरें
सलमान खान सूर्यवंशी में सिर पर बड़ी सी विग लगाकर आए। उनका रोल काफी अलग सा था। उनका ये रोल आज भी याद है जबकि फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई।
श्रीदेवी से पहले भी सितारों ने पहने हैं अजबगजब कॉस्ट्यूम, तस्वीरें
अमृता सिंह का सूर्यवंशी में पहनी ड्रेस और उनका लुक भी अजीब ही था।
श्रीदेवी से पहले भी सितारों ने पहने हैं अजबगजब कॉस्ट्यूम, तस्वीरें
अमरीश पुरी कई बार इस तरह के रोल में दिखे जब उनका रोल डराने वाला कम और हंसाने वाला ज्यादा रहा।