कोहली के पाक फैन से पहले भी हुए हैं कई और बड़े फैन
हाल में पाकिस्तान में विराट कोहली के फैन उमर द्राज को 26 जनवरी को कोहली के सम्मान में अपने घर की छत पर तिरंगा लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन उमर द्राज अकेले ऐेसे फैन नहीं हैं तो जो अपने चहेते खिलाड़ी की प्रशंसा में कुछ भी करने को तैयार है। उमर द्राज जैसे ही कई ऐसे क्रिकेट फैन और भी हैं जो अपने चहेते खिलाड़ियों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। तस्वीरों में देखिए कौन हैं ये फैन?
कोहली के पाक फैन से पहले भी हुए हैं कई और बड़े फैन
क्रिकेटरों के मशहूर प्रशंसकों में शुमार चंडीगढ़ के मोहाली के रहने वाले रामबाबू धोनी के जबरदस्त फैन हैं। देश में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कोई भी मैच हो रामबाबू हर मैच में तिरंगा लहराते हुए दिख जाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, रामबाबू को हर मैच की टिकट का इंतजाम खुद महेंद्र सिंह धोनी करते हैं और रामबाबू ट्रेन से यात्रा कर देश के कोने-कोने में धोनी का खेल देखने पहुंचते हैं।
कोहली के पाक फैन से पहले भी हुए हैं कई और बड़े फैन
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी एक ऐसा भक्त है जो उनके लिए जी जान लगा देने के लिए तैयार रहता था। इस भक्त का नाम है सुधीर कुमार गौतम। सुधीर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है।
कोहली के पाक फैन से पहले भी हुए हैं कई और बड़े फैन
सुधीर सचिन का कितना बड़ा प्रशंसक है इस का बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 2003 में तब ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत के बीच ट्राई सिरीज होनी तो सुधीर 1700 किलोमीटर साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचा था। इसके बाद से सुधीर सचिन के लगभग हर मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगा।
कोहली के पाक फैन से पहले भी हुए हैं कई और बड़े फैन
क्रिकेट चाचा
क्रिकेट चाचा के नाम से मशहूर पाकिस्तान के चौधरी अब्दुल जलील भी भारतीय क्रिकेट टीम के एक बड़े प्रशंसक हैं। पाक टीम के सबसे बड़े फैन अब्दुल चाचा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को कभी मिस नहीं करते लेकिन वह टीम इंडिया के भी बड़े फैन हैं।