राजस्थान की तस्लीमा उर्फ गौरी नागौरी कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रिएलिटी शो बिगबॉस (BIGBOSS-16) के घर में बंद हैं। डांसर गौरी नागौरी एक स्टेज परफॉर्मर हैं। वह अपने शानदार और बोल्ड डांस के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। किसी कार्यक्रम में उनका डांस देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी है। नागौर जिले के मेड़ता की रहने वाली 24 साल की गौरी नागौरी को राजस्थान ही नहीं हरियाणा, दिल्ली और यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में शकीरा के नाम से जाना जाता हैं। उनके डांस को लेकर कई बार विवाद हो चुका है।

दो अक्टूबर को इंडियन शकीरा यानी नागौरी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली। इससे पहले उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज पर जमकर ठुमके भी लगाए। अब तीन महीने तक गौरी नागौरी बिगबॉस के घर में कुछ चुनिंदा सेलिब्रिटीज के साथ बंद रहेंगी। इस दौरान शो के सभी सेलिब्रिटीज को दर्शकों का एंटरटेनमेंट करना होगा। साथ ही सभी को बिगबॉस द्वारा दिए जाने वाले टास्क भी करने होंगे। शो में होने वाले लड़ाई-झगड़ों पर अपना स्टेंट भी रखना होगा। इसके बाद शो के दर्शक अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को वोट देंगे। सबसे कम वोट पाने वाला कंटेस्टेंट शो से बाहर हो सकता है।
दिलचस्प ये होगा कि राजस्थान, हरियाणा, यूपी और दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अपने डांस से तहलका माचने वाली गौरी शो में दर्शकों को कितना एंटरटेनमेंट कर पाती हैं। अब तब गौरी को स्टेज पर देखने वाले लोग टीवी पर उन्हें कितना पसंद करते हैं। क्योंकि इसी से तय होगा कि वह कितने दिन तक शो में अपनी जगह बना पाएंगी।

जानिए तस्लीमा के गौरी नागौरी उर्फ शकीरा बनने की कहानी
नागौर के मेड़ता की रहने वाली 24 साल की तस्लीमा बानो को गौरी नागौरी और इंडियन शकीरा के नाम से भी जाना जाता है। गौरी के यहां तक पहुंचने की कहानी जिद, जुनून, संघर्ष और रोमांच से भरी हुई है। एक मुस्लिम परिवार से होने के नाते गौरी के लिए डांस करना कभी भी आसान नहीं रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी ने बहुत छोड़ी उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया था। वह जब कक्षा छह में पढ़ती थीं तब से डांस कर रहीं हैं। उनके सर पर डांस करने का मानो भूत सवार रहता था, लेकिन ऐसा ही एक भूत उनके परिवार के लोगों पर भी सवार था। यानी डांस नहीं करने देने का। गौरी के पिता नूर मोहम्मद और मां बेगम मोहम्मद बेटी के डांस करने पर बहुत नाराज होते थे। एक बार एक पारिवारिक कार्यक्रम में उन्होंने गौरी को डांस करते देख लिया तो इतना नाराज हो गए कि उसे करीब 12 दिन तक कमरे में बंद रखा। इसके बाद भी गौरी नहीं मानीं तो उसकी पिटाई भी की गई।
गौरी के अुनसार एक बार उसने अपने स्कूल के एक कार्यक्रम में भाग लिया था। जिसमें उसे डांस करना था, इस कार्यक्रम में उसके पिता नूर मोहम्मद भी आए हुए थे। उस समय गौरी ने ऐसा डांस किया कि काफी देर तक वहां तालियां बजती रहीं और वह पहले स्थान पर भी रही। कार्यक्रम में बाद गौरी के स्कूल के शिक्षक उनके पिता से भी मिले। उन्होंने गौरी के डांस की जमकर तारीफ की। इसके बाद से उसके पिता ने गौरी का साथ देना शुरू कर दिया, लेकिन उसकी मां को बेटी का डांस करना फिर भी पसंद नहीं आया।