आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला में अभ्यास मैच खेल कर हांगकांग और जिम्बाब्वे की टीम नागपुर के लिए रवाना हो गई।
रविवार को दोनों टीमें विशेष फ्लाइट से नागपुर के लिए रवाना हो गईं। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया।
अभ्यास मैच भी खेले। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों को गगल एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया। यहां से विशेष विमान से दोनों टीमें नागपुर के लिए चली गईं। होटल जीके कॉनिफर में रुकी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाए।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों ने धर्मशाला में दो-दो अभ्यास मैच खेले हैं। नागपुर में टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे और हांगकांग टीमें अपने पहले मैच में आमने-सामने होंगी।
धर्मशाला में खेले गए अभ्यास मैचों में पहला आयरलैंड और हांगकांग, जबकि दूसरा एचपीसीए बनाम जिम्बाब्वे तथा तीसरा मैच आयरलैंड-जिम्बाब्वे के बीच हुआ। चौथा मैच हांगकांग का एचपीसीए-11 के साथ हुआ है।