सोशल मीडिया पर आप भगवान की तस्वीरों को देखते और शेयर भी करते होंगे लेकिन क्या कभी इन तस्वीरों को देखा और शेयर किया है, अगर नहीं तो इस बार देखेंगे तो जरूर शेयर करेंगे क्योंकि ये हैं भी बहुत प्यारे।
अपने देवी देवताओं के इन मार्डन रूप को देखकर आप जरूर लाईक आर शेयर करेंगे
सरस्वती पूजा के अवसर पर फेसबुक पर यह तस्वीर काफी शेयर हुई, आखिर हो भी क्यों न, देवी सरस्वती मार्डन अवतार में स्कूटी पर बैठकर रॉक स्टार की तरह ड्र्राइव जो करती दिख रही हैं। देवी सरस्वती की यह तस्वीर आज की उन लड़कियों की ओर संकेत करती है जिनके गले में सरस्वती का वास है और वह अपनी कला से दुनिया को मंत्र मुग्ध कर देने की चाहत से स्कूल, कॉलेज और संगीत विद्यालय के बीच भागदौड़ करती दिखती हैं।
अपने देवी देवताओं के इन मार्डन रूप को देखकर आप जरूर लाईक आर शेयर करेंगे
इंसान हो या भगवान सर्दी तो सभी को लगती है, यह तस्वीर इस बात का बयां करती है तभी तो कान्हा वूलन के स्वेटर और टोपी पहने हुए नजर आ रहे हैं। वैसे भी कान्हा तो बाल रूप में हर घर में छोटे बच्चे की तरह की माने जाते हैं और भक्त उनकी देखभाल भी उसी तरह से करते हैं जैसे घर में कोई प्यारा सा सुंदर सा बच्चा हो।
अपने देवी देवताओं के इन मार्डन रूप को देखकर आप जरूर लाईक आर शेयर करेंगे
गणेश जी तो सबसे मार्डन देवता माने जाते हैं आप गूगल पर सर्च करेंगे तो लैपटॉप चलाते और आइफोन से बतियाते गणेश जी मिल जाएंगे। इस तस्वीर में भी देख सकते हैं कि गणेश जी सूट बूट लगाए अपटूडेट लग रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में डॉक्टर बनकर अपने चूहे का ईलाज कर रहे हैं। गणेश जी के अधुनिक रूप की वजह यह है कि यह भगवान होने के साथ ही इंसानों के फ्रैंड या मित्र भी बन चुके हैं।
अपने देवी देवताओं के इन मार्डन रूप को देखकर आप जरूर लाईक और शेयर करेंगे
देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू है लेकिन इस तस्वीर में देखिए देवी लक्ष्मी साइकिल की सवारी कर रही है। दरअसल यह गृहलक्ष्मी का स्वरूप है। गृहणी को गृहलक्ष्मी कहा गया है। आधुनिक युग में गृहलक्ष्मी घर भी चलाती है और अपने परिवार को चलाने के लिए नौकरी भी करती है। यह तस्वीर इसी बात को दर्शाती है।